facebookmetapixel
JSW-JFE का बनेगा ज्वाइंट वेंचर, ₹15,750 करोड़ में जापानी कंपनी खरीदेगी BPSL के स्टील कारोबार में 50% हिस्सेदारीमार्वल टेक्नॉलजी की R&D पावर बना भारत, 90% से ज्यादा प्रोडक्ट लाइन में दे रहा योगदान: नवीन बिश्नोईMeesho IPO को पहले दिन मिले 2.4 गुना आवेदन, खुदरा निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स2026 में डबल डिजिट में आय बढ़ने से इक्विटी बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद: कोटक एमएफरुपये की कमजोरी और FPI निकासी की चिंता से शेयर बाजार दबाव में, लगातार चौथे दिन गिरावटरुपये की रिकॉर्ड कमजोरी से विदेशी निवेश पर बढ़ा दबाव, व्यापार समझौते और आय सुधार पर टिकी उम्मीदेंSEBI ने लॉन्च किया SWAGAT-FI फ्रेमवर्क; कम जोखिम वाले विदेशी निवेशकों को सिंगल विंडो से आसान एंट्रीमुंबई को मिलेगा पहला अंडरग्राउंड कॉरिडोर, ₹8,056 करोड़ की लागत से रेलवे-मेट्रो के 50 मीटर नीचे बनेगी टनलक्या वाकई चांदी ₹2,00,000/kg जा सकती है? रिपोर्ट में बड़ा दावाअब सभी पान मसाला पैक पर छापना होगा रिटेल सेल प्राइस, 1 फरवरी 2026 से लागू होगा नया नियम

Meesho IPO को पहले दिन मिले 2.4 गुना आवेदन, खुदरा निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) श्रेणी में 2.12 गुना, धनाढ्य व्यक्तियों की (एचएनआई) श्रेणी में 1.8 गुना आवेदन मिले

Last Updated- December 03, 2025 | 9:48 PM IST
Meesho IPO

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के पहले दिन बुधवार को 2.4 गुना आवेदन मिले। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) श्रेणी में 2.12 गुना, धनाढ्य व्यक्तियों की (एचएनआई) श्रेणी में 1.8 गुना आवेदन मिले जबकि खुदरा खंड में करीब 4 गुना बोली के साथ मजबूत मांग देखी गई।

मंगलवार को मीशो ने एंकर निवेशकों से 2,440 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिनमें एसबीआई म्युचुअल फंड, जीआईसी, फिडेलिटी, ब्लैकरॉक, ऐक्सिस म्युचुअल फंड, आदित्य बिड़ला म्युचुअल फंड और ड्रैगनियर जैसे तकनीक-केंद्रित निवेशक शामिल थे।

कंपनी ने 5,421 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 105-111 रुपये प्रति शेयर का कीमत दायरा निर्धारित किया है, जिसमें 4,250 करोड़ रुपये का नया निर्गम और 1,171 करोड़ रुपये का बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल है।

कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर सॉफ्टबैंक और पीक 15 पार्टनर्स समर्थित इस कंपनी का मूल्यांकन लगभग 50,000 करोड़ रुपये बैठता है। वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में मीशो ने 5,578 करोड़ रुपये के राजस्व पर 700 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया।

ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग ने इस इश्यू को ‘सबस्क्राइब’ रेटिंग दी है। उन्होंने कहा, मीशो ने अपने शून्य-कमीशन, ऐसेट लाइट मॉडल के साथ टियर-2 और टियर-3 ई-कॉमर्स में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है, जो गैर-मेट्रो बाजारों में विक्रेताओं, उपभोक्ताओं, कंटेंट क्रिएटर्स और लॉजिस्टिक्स कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाले किफायती उत्पादों के एक इकोसिस्टम का समर्थन करता है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर इस शेयर का मूल्य वित्त वर्ष 2025 के मूल्य/बिक्री के 5.7 गुना पर है, जो उचित लगता है।

First Published - December 3, 2025 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट