सज्जन जिंदल की अगुआई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील और जापान की जेएफई स्टील कॉरपोरेशन साथ मिलकर भूषण पावर ऐंड स्टील (बीपीएसएल) के इस्पात कारोबार के संचालन के लिए संयुक्त उपक्रम बनाएंगी। इस संयुक्त उपक्रम में जेएफई 50 फीसदी हिस्सेदारी 15,750 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
सौदे के मुताबिक बीपीएसएल के इस्पात कारोबार उपक्रम को 24,483 करोड़ रुपये की नकद राशि के साथ एकमुश्त बिक्री के माध्यम से जेएफई के साथ संयुक्त उपक्रम में स्थानांतरित किया जाएगा। जेएफई इस संयुक्त उपक्रम में 50 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए दो किस्तों में 15,750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
इस सौदे का उद्देश्य दोनों इस्पात विनिर्माताओं की वृद्धि की महत्वाकांक्षा को बल देना है। दोनों कंपनियों की साझेदारी 2009 से चली आ रही है, जब उन्होंने एक व्यापक भागीदारी की थी। साल 2010 में जापानी इस्पात कंपनी ने जेएसडब्ल्यू स्टील में 14.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।
जेएसडब्ल्यू स्टील के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी ने इस सौदे को डबल इंजन बताया, जिससे कंपनी को अपने ऋण का बोझ घटाने और वृद्धि के रास्ते पर बढ़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘इस लेन-देन में कई चरण शामिल हैं। हमारा लक्ष्य मार्च तक संयुक्त नियंत्रण स्थापित करना है।’ इस संयुक्त उद्यम की क्षमता आने वाले वर्षों में 1 करोड़ टन और उससे भी अधिक तक पहुंच जाएगी।
जेएफई स्टील कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और मुख्य कार्य अधिकारी मासायुकी हिरोसे ने बयान जारी कर कहा कि दोनों कंपनियों के बीच संबंध अब एक नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2009 में जेएसडब्ल्यू के साथ रणनीतिक व्यापक गठबंधन करने के बाद से हम विभिन्न सहयोगों और साझेदारियों में शामिल रहे हैं। इनमें पूंजी भागीदारी, ऑटोमोटिव स्टील और गैर-उन्मुख विद्युत स्टील शीट के लिए विनिर्माण प्रौद्योगिकी का लाइसेंस और अनाज-उन्मुख विद्युत स्टील शीट के विनिर्माण के लिए एक संयुक्त उद्यम शामिल है।’