facebookmetapixel
2025 में कमजोर, लेकिन 2026 में धूम मचाएंगे ये शेयर! कोटक AMC ने बताया कहां करें निवेशPost Office FD: ₹15 लाख एकमुश्त जमा; 1, 2, 3, और 5 साल में ब्याज से कितनी होगी कमाई? देखें कैलकुलेशनपेन, पेंसिल बनाने वाली कंपनी का स्टॉक देगा 30% रिटर्न! ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, कहा- खरीदने का सही मौका₹23,000 करोड़ की बिकवाली! आखिर क्या डर बैठ गया है रिटेल निवेशकों में?LPG Connection: दूसरा गैस सिलेंडर लेने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत, जानें कुल कितना खर्च आएगाMeesho IPO की तूफानी शुरुआत, रिटेल हिस्सा एक घंटे में पूरी तरह सब्सक्राइब; GMP 42% पर पंहुचास्नूपिंग विवाद के बीच Sanchar Saathi ऐप की धूम: एक दिन में 6 लाख डाउनलोड, 10X उछालCorona Remedies IPO: 8 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड हुआ फाइनल; ग्रे मार्केट में अभी से हलचलServices PMI: भारत की सेवा क्षेत्र में तेजी, नवंबर में PMI 59.8 पर पहुंचाRBI MPC December 2025 meeting: जानें कब और कहां देखें RBI गवर्नर का लाइव संबोधन

Post Office FD: ₹15 लाख एकमुश्त जमा; 1, 2, 3, और 5 साल में ब्याज से कितनी होगी कमाई? देखें कैलकुलेशन

Post Office FD: बैंकों की कम होती FD दरों के बीच, पोस्ट ऑफिस FD बन गया निवेशकों के लिए सुरक्षित और उच्च रिटर्न का भरोसेमंद विकल्प।

Last Updated- December 03, 2025 | 2:27 PM IST
Post Office FD
Representative Image

Post Office FD: बैंकों में FD पर ब्याज दरें घटने के बाद निवेशक सुरक्षित और बेहतर रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस FD (टाइम डिपॉजिट) की ओर बढ़ रहे हैं। पोस्ट ऑफिस FD में न्यूनतम 1,000 रुपये से निवेश किया जा सकता है और कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इसमें सिंगल, जॉइंट अकाउंट और नाबालिग के लिए अभिभावक द्वारा निवेश की सुविधा भी उपलब्ध है।

भारत का डाक विभाग अब केवल पार्सल और पत्र ही नहीं संभालता, बल्कि बैंकिंग और बचत योजनाओं में निवेशकों को आकर्षक विकल्प भी प्रदान करता है। पोस्ट ऑफिस में आप RD, TD, MIS, SCSS, PPF, SSA और KVP जैसी कई योजनाओं में खाते खोल सकते हैं। खास बात यह है कि पोस्ट ऑफिस की TD (Time Deposit) स्कीम पर बैंकों की FD की तुलना में अभी भी बेहतर ब्याज मिलता है। उदाहरण के लिए, केवल 1 लाख रुपये की FD में लगभग 44,995 रुपये का ब्याज कमाया जा सकता है।

ब्याज दरें और अवधि:

  • 1 साल: 6.9%

  • 2 साल: 7.0%

  • 3 साल: 7.1%

  • 5 साल: 7.5%

यह भी पढ़ें: टैक्स रिटर्न से लेकर PAN तक: दिसंबर में ये 3 बड़ी डेडलाइन जानना जरूरी

नीचे 15 लाख रुपये निवेश पर 1, 2, 3 और 5 साल की FD में मिलने वाले रिटर्न के बारे में जानकारी दी गई है-

FD अवधि ब्याज दर निवेश राशि (₹) मैच्योरिटी राशि (₹) कुल लाभ (₹)
1 साल 6.9% 15,00,000 16,03,500 1,03,500
2 साल 7.0% 15,00,000 18,12,250 3,12,250
3 साल 7.1% 15,00,000 21,74,922 6,74,922
5 साल 7.5% 15,00,000 27,37,500 12,37,500

पोस्ट ऑफिस TD अकाउंट: पात्रता और निवेश

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TD) में निवेश करने के लिए निम्नलिखित लोग एलिजिबल हैं:

  • भारतीय नागरिक

  • सिंगल वयस्क

  • संयुक्त खाता (ज्यादा से ज्यादा तीन वयस्क):

    • Joint ‘A’: सभी जमाकर्ता या जीवित जमाकर्ता संयुक्त रूप से खाते का संचालन करेंगे।

    • Joint ‘B’: कोई भी जमाकर्ता स्वतंत्र रूप से खाता चला सकता है।

  • नाबालिग के लिए अभिभावक

  • मानसिक रूप से असमर्थ व्यक्ति के लिए अभिभावक (Authorised Account)

  • 10 वर्ष या उससे अधिक आयु का नाबालिग

नोट:

  • कोई भी व्यक्ति कई खाते अपनी या किसी अन्य व्यक्ति के नाम से खुलवा सकता है।

  • नाबालिग के खाते को 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर नए AOF और KYC दस्तावेज जमा कर वयस्क खाते में बदला जाना आवश्यक है।

निवेश की जानकारी:

  • चार प्रकार के TD खाते: 1 साल, 2 साल, 3 साल, 5 साल

  • न्यूनतम निवेश: ₹1,000 और उसके बाद ₹100 के गुणक में निवेश

  • निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं

  • ब्याज तिमाही आधार पर चक्रवृद्धि (Compounded Quarterly) के अनुसार मिलेगा और वार्षिक भुगतान होगा

  • जमा ब्याज पर अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा यदि राशि नहीं निकाली गई

  • वार्षिक ब्याज सीधे पोस्ट ऑफिस या बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है

  • 5 साल के TD में निवेश आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स लाभ के लिए योग्य है

खाते का विस्तार (Extension):

  • मैच्योरिटी पर जमा राशि को उसी अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है

  • विस्तार की समय सीमा:

    • 1 साल: मैच्योरिटी के 6 महीने के भीतर

    • 2 साल: मैच्योरिटी के 12 महीने के भीतर

    • 3/5 साल: मैच्योरिटी के 18 महीने के भीतर

  • खाते की शुरुआत में विस्तार का अनुरोध जमा किया जा सकता है

  • खाते को मूल मैच्योरिटी के बाद अधिकतम दो बार बढ़ाया जा सकता है

  • विस्तारित अवधि के लिए उस दिन की ब्याज दर लागू होगी

मैच्योरिटी:

  • TD अकाउंट की मूल राशि 1, 2, 3 या 5 साल के अंत में वापस की जाती है

पोस्ट ऑफिस TD निवेशकों को सुरक्षित और आकर्षक रिटर्न के साथ लंबी अवधि के लिए भरोसेमंद विकल्प देता है। छोटे या बड़े निवेशकों दोनों के लिए यह योजना बेहद लाभकारी साबित हो रही है।

First Published - December 3, 2025 | 2:13 PM IST

संबंधित पोस्ट