Meesho IPO Subscription Status: ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) सब्सक्राइब करने के लिए बुधवार (3 दिसंबर) को खुल गया। खुलते ही अप्लाई करने के लिए निवेशक टूट पड़े और रिटेल केटेगरी का हिस्सा सिर्फ एक घंटे में पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। यह पब्लिक इश्यू 5 दिसंबर तक दांव लगाने के लिए खुला रहेगा। मीशो के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जोरदार हलचल देखने को मिल रही है। कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में तगड़े प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जो आईपीओ के पॉजिटिव लिस्टिंग का संकेत देते है।
मीशो आईपीओ को लेकर बाजार में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इश्यू को दोपहर 12 बजे तक 13,63,56,750 शेयरों के लिए बोलियां मिली है। जबकि पेशकश 26,86,18,197 शेयर रखें गए हैं। कुल मिलाकर आईपीओ को अब तक 51 प्रतिशत अप्लाई किया जा चुका है। रिटेल निवेशकों की केटेगरी को सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है। इसे दोपहर 12 बजे तक 1.91 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल खरीदारों को 58 फीसदी अप्लाई किया गया है।
मीशो आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम या जीएमपी बुधवार को 49 रुपये पर चल रहा है। आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को देखते हुए मीशो का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस लगभग 160 रुपये प्रति शेयर माना जा रहा है। यह 111 रुपये के आईपीओ प्राइस बैंड से 44.14 फीसदी ज्यादा है।
अरिहंत कैपिटल के एनालिस्ट्स ने कहा कि मीशो वित्त वर्ष 2025-26 में एक मजबूत आउटलुक के साथ प्रवेश कर रहा है। इसे स्केल्ड फ्लाईव्हील और Meesho AI लैब्स की एआई तकनीक से अच्छी मदद मिल रही है। कंटेंट कॉमर्स, मीशो मॉल और फाइनेंशियल सर्विसेज भी कंपनी के लिए ग्रोथ के नए जरिये बन रहे हैं।
ब्रोकरेज ने कहा कि भारत में कंटेंट कॉमर्स अभी चीन की तुलना में बहुत कम है। इसलिए बढ़ने की काफी संभावना है। मीशो खासकर टियर-2 और उससे छोटे शहरों पर ध्यान दे रहा है। यह 69.2 से 70.6 करोड़ स्मार्टफोन उजर्स के बड़े समूह को भी लक्ष्य बना रहा है।
ब्रोकरेज ने कहा, ”111 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर यह इश्यू FY26E की एनुअल इनकम के आधार पर 2.3 गुना P/S रेश्यो पर मूल्यांकित है। हम इस इश्यू के लिए ‘लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब’ की सलाह दे रहे हैं।”
एसबीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, मीशो एक जीरो-कमिशन मॉडल पर काम करता है और अपनी अधिकतर आय लॉजिस्टिक्स और एडवर्टाइसमेन्ट से कमाता है। कंपनी अभी भी नेट आधार पर घाटे में है। भले ही असाधारण विषयों को को छोड़ दिया जाए, कंपनी ने पिछले दो वर्षों से सकारात्मक फ्री कैश फ्लो पैदा किया है।
ब्रोकरेज के अनुसार, मीशो ने वित्त वर्ष 2024-25 में 2,487 करोड़ रुपये और 1HFY26 में 72 करोड़ रुपये का टैक्स चार्ज भी दर्ज किया है, जो एक बिज़नेस-कॉम्बिनेशन इवेंट से संबंधित था। यह प्रोसेस पूरा हो चूका है। इसलिए इसके दोबारा होने की संभावना कम है और आगे चलकर यह घाटा कम करने में मदद करेगी।
एनालिस्ट्स ने कहा कि 111 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर मीशो का वैल्यूएशन पोस्ट-इश्यू आधार पर FY25 के प्राइस-टू-सेल्स रेश्यो का 5.3 गुना है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का लगातार मुनाफे की ओर बढ़ना बहुत जरुरी है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कंपनी तकनीक, मार्केटिंग और इंजीनियरिंग में लगातार खर्च कर रही है। एसबीआई सिक्योरिटीज ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे कट-ऑफ प्राइस पर लॉन्ग टर्म के लिए मीशो आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं।