facebookmetapixel
JSW-JFE का बनेगा ज्वाइंट वेंचर, ₹15,750 करोड़ में जापानी कंपनी खरीदेगी BPSL के स्टील कारोबार में 50% हिस्सेदारीमार्वल टेक्नॉलजी की R&D पावर बना भारत, 90% से ज्यादा प्रोडक्ट लाइन में दे रहा योगदान: नवीन बिश्नोईMeesho IPO को पहले दिन मिले 2.4 गुना आवेदन, खुदरा निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स2026 में डबल डिजिट में आय बढ़ने से इक्विटी बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद: कोटक एमएफरुपये की कमजोरी और FPI निकासी की चिंता से शेयर बाजार दबाव में, लगातार चौथे दिन गिरावटरुपये की रिकॉर्ड कमजोरी से विदेशी निवेश पर बढ़ा दबाव, व्यापार समझौते और आय सुधार पर टिकी उम्मीदेंSEBI ने लॉन्च किया SWAGAT-FI फ्रेमवर्क; कम जोखिम वाले विदेशी निवेशकों को सिंगल विंडो से आसान एंट्रीमुंबई को मिलेगा पहला अंडरग्राउंड कॉरिडोर, ₹8,056 करोड़ की लागत से रेलवे-मेट्रो के 50 मीटर नीचे बनेगी टनलक्या वाकई चांदी ₹2,00,000/kg जा सकती है? रिपोर्ट में बड़ा दावाअब सभी पान मसाला पैक पर छापना होगा रिटेल सेल प्राइस, 1 फरवरी 2026 से लागू होगा नया नियम

2026 में डबल डिजिट में आय बढ़ने से इक्विटी बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद: कोटक एमएफ

फंड हाउस को वित्तीय सेवाओं, उपभोग, ई-कॉमर्स और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों और थीम में अवसर दिखाई दे रहे हैं

Last Updated- December 03, 2025 | 9:43 PM IST
Stock Market

कोटक म्युचुअल फंड (एमएफ) ने बुधवार को अपने इक्विटी आउटलुक में कहा कि घरेलू इक्विटी बाजार कैलेंडर वर्ष 2026 में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है क्योंकि कंपनियों की आय में दो अंकों की वृद्धि की उम्मीद है।

कोटक महिंद्रा ​ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक नीलेश शाह ने कहा, वित्त वर्ष 2026 में इक्विटी रिटर्न आय वृद्धि पर आधारित रहने की संभावना है और भारतीय उद्योग जगत से आगामी वित्तीय वर्ष में दो अंकों में वृद्धि की उम्मीद है। हालांकि, उन्होंने निवेशकों को बेहतर होते परिदृश्य के बीच शेयरों में जरूरत से ज्यादा निवेश करने से सावधान किया। उन्होंने कहा, निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे रिटर्न की उम्मीदों को कम रखें और उभरते बाजार की गतिशीलता को समझने के लिए विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों में संतुलित, विविध दृष्टिकोण अपनाएं।

फंड हाउस को वित्तीय सेवाओं, उपभोग, ई-कॉमर्स और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों और थीम में अवसर दिखाई दे रहे हैं। इसने कहा कि वित्तीय सेवा क्षेत्र में ऋण वृद्धि में तेजी देखी जा रही है। इसके अलावा, उन्हें लगता है कि ऋण और जमा वृद्धि के बीच कम होते अंतर से मार्जिन पर दबाव कम होगा और लाभप्रदता को बढ़ावा मिलेगा।

कोटक एमएफ ने कहा कि बढ़ती आय, जीएसटी सुधार और त्योहारी मांग से उपभोग में मजबूत उछाल आने की संभावना है, जबकि बढ़ती उम्र और बढ़ती पुरानी बीमारियों के साथ स्वास्थ्य सेवा पर खर्च बढ़ रहा है।

एसेट मैनेजर ने कहा कि अनुकूल मांग-आपूर्ति गतिशीलता और सहायक आर्थिक फंडामेंटल को देखते हुए फिक्स्ड इनकम पर भी उसका नजरिया रचनात्मक है। बाजार के बदलते हालात के साथ फिक्स्ड इनकम, पोर्टफोलियो में स्थिरता लाकर और जोखिम प्रबंधन में मदद करके एक सार्थक भूमिका निभाने के लिए तैयार है। ब्लूमबर्ग ग्लोबल एग्रीगेट इंडेक्स में भारत के प्रवेश की संभावनाएं भी मज़बूत हुई हैं और जनवरी 2026 में एक औपचारिक निर्णय की उम्मीद है। साथ ही करीब 25 अरब डॉलर का संभावित निवेश हो सकता है।

First Published - December 3, 2025 | 9:37 PM IST

संबंधित पोस्ट