facebookmetapixel
Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?India-EU FTA पर मूडीज का आया बयान; निर्यात, MSME और रोजगार पर क्या कहा?ट्रंप जल्द करेंगे फेड चेयरमैन के नाम का करेंगे ऐलान, केविन वार्श के नाम की अटकलें तेजITC Share: बाजार में गिरावट के बावजूद शेयर चढ़ा, क्या Q3 नतीजों से बढ़ा भरोसा?सस्ते लोन की उम्मीद बढ़ी! बजट के बाद RBI कर सकता है रेट कट: मोतीलाल ओसवालMicrosoft के दमदार नतीजे, ब्रोकरेज बोले- भारतीय IT कंपनियों के लिए बड़ी राहत का संकेतNifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर

2026 में डबल डिजिट में आय बढ़ने से इक्विटी बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद: कोटक एमएफ

फंड हाउस को वित्तीय सेवाओं, उपभोग, ई-कॉमर्स और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों और थीम में अवसर दिखाई दे रहे हैं

Last Updated- December 03, 2025 | 9:43 PM IST
Stock Market

कोटक म्युचुअल फंड (एमएफ) ने बुधवार को अपने इक्विटी आउटलुक में कहा कि घरेलू इक्विटी बाजार कैलेंडर वर्ष 2026 में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है क्योंकि कंपनियों की आय में दो अंकों की वृद्धि की उम्मीद है।

कोटक महिंद्रा ​ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक नीलेश शाह ने कहा, वित्त वर्ष 2026 में इक्विटी रिटर्न आय वृद्धि पर आधारित रहने की संभावना है और भारतीय उद्योग जगत से आगामी वित्तीय वर्ष में दो अंकों में वृद्धि की उम्मीद है। हालांकि, उन्होंने निवेशकों को बेहतर होते परिदृश्य के बीच शेयरों में जरूरत से ज्यादा निवेश करने से सावधान किया। उन्होंने कहा, निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे रिटर्न की उम्मीदों को कम रखें और उभरते बाजार की गतिशीलता को समझने के लिए विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों में संतुलित, विविध दृष्टिकोण अपनाएं।

फंड हाउस को वित्तीय सेवाओं, उपभोग, ई-कॉमर्स और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों और थीम में अवसर दिखाई दे रहे हैं। इसने कहा कि वित्तीय सेवा क्षेत्र में ऋण वृद्धि में तेजी देखी जा रही है। इसके अलावा, उन्हें लगता है कि ऋण और जमा वृद्धि के बीच कम होते अंतर से मार्जिन पर दबाव कम होगा और लाभप्रदता को बढ़ावा मिलेगा।

कोटक एमएफ ने कहा कि बढ़ती आय, जीएसटी सुधार और त्योहारी मांग से उपभोग में मजबूत उछाल आने की संभावना है, जबकि बढ़ती उम्र और बढ़ती पुरानी बीमारियों के साथ स्वास्थ्य सेवा पर खर्च बढ़ रहा है।

एसेट मैनेजर ने कहा कि अनुकूल मांग-आपूर्ति गतिशीलता और सहायक आर्थिक फंडामेंटल को देखते हुए फिक्स्ड इनकम पर भी उसका नजरिया रचनात्मक है। बाजार के बदलते हालात के साथ फिक्स्ड इनकम, पोर्टफोलियो में स्थिरता लाकर और जोखिम प्रबंधन में मदद करके एक सार्थक भूमिका निभाने के लिए तैयार है। ब्लूमबर्ग ग्लोबल एग्रीगेट इंडेक्स में भारत के प्रवेश की संभावनाएं भी मज़बूत हुई हैं और जनवरी 2026 में एक औपचारिक निर्णय की उम्मीद है। साथ ही करीब 25 अरब डॉलर का संभावित निवेश हो सकता है।

First Published - December 3, 2025 | 9:37 PM IST

संबंधित पोस्ट