शेयर बाजार

Stock Market Today: आरबीआई की बैठक आज से शुरू, बुधवार को कैसा रहेगा बाजार का मिजाज ?

Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:50 बजे 16 अंक की गिरावट लेकर 26,191 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क निफ्टी-50 के सपाट खुलने का संकेत देता है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- December 03, 2025 | 8:19 AM IST

Stock Market Updates on Wednesday, December 03, 2025: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (3 दिसंबर) को सपाट रुख के साथ खुल सकते है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:50 बजे 16 अंक की गिरावट लेकर 26,191 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क निफ्टी-50 के सपाट खुलने का संकेत देता है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक, नवंबर के सर्विसेज और कंपोजिट पीएमआई के आंकड़े, प्राइमरी मार्केट की गतिविधियां और वैश्विक संकेत बुधवार को बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स की चाल तय करेंगे।

ग्लोबल मार्केटस

ज्यादातर एशियाई बाजार बुधवार को ऊंचाई पर कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट में टेक से जुड़े शेयरों में उछाल और क्रिप्टोकरेंसी में तेज रिकवरी का असर एशिया के बाजारों पर भी दिखा। जापान का निक्केई 225 0.76 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि व्यापक टॉपिक्स 0.31 प्रतिशत फिसल गया। दक्षिण कोरिया में कोस्पी 1.06 प्रतिशत चढ़ा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.32 प्रतिशत मजबूत हुआ।

अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स एशिया के शुरुआती कारोबार में स्थिर रहे। प्रमुख अमेरिकी बेंचमार्क मंगलवार को उछाल के बाद टिके रहे। डॉव 0.39 प्रतिशत बढ़ा, S&P 500 में 0.25 प्रतिशत की बढ़त हुई और नैस्डैक 0.59 प्रतिशत चढ़ा। निवेशक अमेरिकी सितंबर ट्रेड डेटा, अमेरिकी नवंबर ग्लोबल कंपोज़िट और सर्विस PMI डेटा तथा यूरोप केंद्रीय बैंक के चेयरमैन क्रिस्टीन लगार्ड के कमेंट पर भी नजर रखेंगे।

आरबीआई के फैसले से पहले निवेशक सतर्क

पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी और सेंसेक्स लगभग 0.7 फीसदी गिर चुके हैं। इससे पहले पिछले सप्ताह दोनों इंडेक्स ने 14 महीनों बाद नए रिकॉर्ड स्तरों को छुआ था। घरेलू निवेशक रिकॉर्ड स्तरों पर भी खरीदारी जारी रखे हुए हैं। लेकिन विदेशी निवेशकों ने लगातार चार सत्रों तक भारतीय शेयर बेचे। मंगलवार को एफपीआई ने 3642 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इससे रुपये पर दबाव बढ़ा और यह कमजोर होकर 90 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया।

आरबीआई की तीन दिन चलने वाली मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक आज से शुरू हो रही है। यह बैठक 3 से 5 दिसंबर 2025 तक होगी। आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय समिति इस बैठक बैठक में मुख्य चर्चा का मुद्दा होगा- क्या रीपो दर में बदलाव किया जाएगा, जिससे होम लोन और अन्य कर्जों की EMI पर असर पड़े।

IPO अपडेट

विद्या वायर्स आईपीओ (मेनलाइन), एक्वस आईपीओ (मेनलाइन), मीशो आईपीओ (मेनलाइन) और श्री कान्हा स्टेनलेस आईपीओ (एसएमई) आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।

नियोकेम बायो आईपीओ (एसएमई) और हेलोजी हॉलिडेज आईपीओ (एसएमई) दूसरे दिन प्रवेश करेंगे। जबकि रेवेलकेयर आईपीओ (एसएमई), क्लियर सिक्योर सर्विसेज आईपीओ (एसएमई), स्पेब एडहेसिव्स आईपीओ (एसएमई), इनविक्टा डायग्नोस्टिक आईपीओ (एसएमई), एस्ट्रोन मल्टीग्रेन आईपीओ (एसएमई) अपने सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन प्रवेश करेंगे। पर्पल वेव आईपीओ (एसएमई), लॉजिकियल सॉल्यूशंस आईपीओ (एसएमई) और एक्साटो टेक्नोलॉजीज आईपीओ (एसएमई) का आवंटन होगा।

First Published : December 3, 2025 | 8:06 AM IST