facebookmetapixel
फिनटेक के BC नेटवर्क पर RBI की बढ़ सकती है निगरानी, लाइसेंस व्यवस्था पर चल रही चर्चाRBI ने बैंकों को साल भर मजबूत परिचालन अनुशासन और डेटा गवर्नेंस बनाए रखने की सलाह दीवोडाफोन आइडिया को AGR बकाया पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राहत मिलने का अनुमानWindsor बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, बिक्री 46,735 वाहन तक पहुंचीगुजरात के खोरज में नया संयंत्र लगाएगी मारुति सुजूकी, 10 लाख कारों की होगी सालाना क्षमताक्लीनर टेक्नॉलजी का उभार: भारत में EV-CNG-हाइब्रिड की हिस्सेदारी तीन साल में हुई दोगुनीमारुति सुजूकी ने इंडियन ऑयल संग किया करार, अब पेट्रोल पंपों पर मिलेगी कार सर्विसिंग की सुविधानेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11 जनवरी तक करीब 9%बढ़ा, रिफंड घटने से बढ़ा कलेक्शनTCS में कर्मचारियों की संख्या में लगातार गिरावट, तीसरी तिमाही में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी हुए कमकोटक महिंद्रा बैंक ने अनूप कुमार शाह को पूर्णकालिक निदेशक बनाया, नियुक्ति 12 जनवरी से प्रभावी

फेड बैठक से पहले बाजार में तेजी

Last Updated- December 11, 2022 | 3:21 PM IST

 अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय मौद्रिक नीति की बैठक के बीच भारत सहित कुछ एशियाई बाजारों में आज अच्छी तेजी देखी गई। दिन के कारोबार के दौरान बेंचमार्क सेंसेक्स 1,000 अंक तक चढ़कर 60,000 के स्तर को पार कर गया था लेकिन यूरोपीय बाजार में गिरावट को देखते हुए कारोबार की समा​प्ति पर इसने अपनी कुछ बढ़त गंवा दी।
कारोबार की समा​प्ति पर सेंसेक्स 578 अंक चढ़कर 59,719 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 194 अंक की तेजी के साथ 17,816 पर बंद हुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लिवाली से वित्तीय और फार्मा शेयरों में खासी तेजी देखी गई।
एक्सचेंज के अंतरिम आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने 1,196 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की लिवाली की। अमेरिकी सूचकांक में सोमवार को आई बढ़त से सुबह के कारोबार में ए​शियाई बाजारों में तेजी आई थी। बीते दो दिन में देसी सूचकांकों ने शुक्रवार को हुए बड़े नुकसान की भरपाई कर ली। बीते शुक्रवार को डॉलर के मजबूती के मद्देनजर बेंचमार्क सूचकांक में तीन महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी।
हालांकि फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों को लेकर अभी अनि​श्चितता बनी हुई है और निवेशक जो​खिम वाले शेयरों में अपना निवेश कम कर रहे हैं। वैश्विक निवेशक इसका अंदाज लगाने की को​शिश कर रहे हैं कि नीति निर्माता मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए दर में कितना इजाफा करेंगे।
अनुमान लगाया जा रहा है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दर में 75 आधार अंक का इजाफा कर सकता है जिससे अमेरिका में ब्याज दर 4 फीसदी से अ​धिक हो जाएगी, उसके बाद दरों में बढ़ोतरी थम सकती है। 
अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यूआर भट्ट ने कहा, ‘आज की तेजी को राहत की तेजी मान सकते हैं क्योंकि बाजार उम्मीद कर रहा है कि फेडरल रिजर्व 100 आधार अंक से ज्यादा दरें नहीं बढ़ाएगा। ऐसा भी माना जा रहा है कि जिंसों के दाम में नरमी से मुद्रास्फीति नीचे आ सकती है। बाजार में कारोबार के अंतिम समय में गिरावट देखी गई और इसे लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह तेजी बनी रहेगी या नहीं। बाजार के लिए दर में बढ़ोतरी ही नहीं ब​ल्कि बैठक के बाद फेडरल रिजर्व का रुख भी उतना ही महत्त्वपूर्ण होगा।’ 
एंड्रयू हॉलैंड ने कहा कि बाजार को उम्मीद है कि भारत पर वै​श्विक आ​र्थिक संकट का असर नहीं पड़ेगा और देश की अर्थव्यवस्था का बेहतर प्रदर्शन निवेशकों को घरेलू बाजार में आक​र्षित कर रहा है।
वै​श्विक आ​र्थिक संकट और कंपनियों की आय के नरम परिदृश्य की वजह से निकट अव​धि में बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। 10 वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी का प्रतिफल 3.53 फीसदी पर पहुंच गया जो अप्रैल 2011 के बाद सबसे अ​धिक है। दो वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड का प्रतिफल भी 3.96 फीसदी पर आ गया है जो अक्टूबर 2007 के बाद का उच्च स्तर है। बॉन्ड प्रतिफल ज्यादा रहने से शेयर बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ता है।
जियोजित फाइनैं​शियल सर्विसेज में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘भारत का बाजार फेड की नीति से ज्यादा चिंतित नहीं है। हालांकि मौजूदा रुझान के बने रहने के लिए वै​श्विक बाजार में ​स्थिरता की जरूरत है।’ 
 

First Published - September 20, 2022 | 9:51 PM IST

संबंधित पोस्ट