अभी जिस तरह से उत्तर भारत में बारिश हो रही है, वैसे ही दलाल स्ट्रीट भारी निवेश से रूबरू हो रहा है। 7 जुलाई को समाप्त व्यस्त पखवाड़े में सात IPO (IdeaForge Technology, Cyient DLM, PKH Ventures, Pentagon Rubber, Global Pet Industries, Tridhya Tech, और Synoptics Technologies) के IPO पेश हुए और इस हफ्ते उत्कर्ष स्मॉल फाइनैंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) समेत चार और IPO आने वाले हैं।
इसके अलावा देश की सबसे बड़ी सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी नैशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने IPO के लिए बाजार नियामक सेबी के पास विवरणिका का मसौदा (DRHP) जमा कराया है। पूरी तरह से 5.72 करोड़ शेयरों के OFS वाले इस पेशकश की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
विश्लेषकों का हालांकि मानना है कि प्राथमिक बाजार की मौजूदा चमक का मूल्यांकन IPO बाजार की बहाली के तौर पर नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि आगामी आईपीओ में से ज्यादातर SME के हैं।
हेम सिक्योरिटीज की वरिष्ठ शोध विश्लेषक आस्था जैन ने कहा, यह कहना जल्दबाजी होगी कि प्राथमिक बाजार जल्द बहाल होने वाला है क्योंकि बाजार नियामक सेबी ने 39 पेशकश पर अपना आकलन जारी किया है। जब तक ये पेशकश लिस्टिंग के लिए नहीं आते, निश्चितता के साथ यह नहीं कहा जा सकता कि आईपीओ बाजार पूरी रफ्तार के साथ बहाल हो रहा है।
जुलाई में मुख्य श्रेणी में सिर्फ उत्कर्ष SFB की पेशकश ही लंबित हैं। यह IPO बुधवार 12 जुलाई को खुलेगा और शुक्रवार 14 जुलाई को बंद होगा। 500 करोड़ रुपये की इस पेशकश में 23 से 25 रुपये के भाव पर शेयर उपलब्ध होंगे।
उधर, अल्फालॉजिक इंडस्ट्रीज, ग्लोबल पीईटी इंडस्ट्रीज, वीफिन सॉल्युशंस, मैगसन, एसेन स्पेशियलिटी फिल्म्स, सायनोप्टिक्स टेक्नोलॉजिज, पेंटागन रबर, एक्सीलरेटबीएस इंडिया और ड्रोन डेस्टिनेशन के आईपीओ SME श्रेणी में पिछले कुछ हफ्तों में बाजार में उतर चुके हैं। वहीं काका इंडस्ट्रीज (10-12 जुलाई), अहासोलर टेक्नोलॉजिज (10-13 जुलाई), सर्विसेज केयर (14-18 जुलाई) के आईपीओ अगले दो हफ्ते में आवेदन के लिए उपलब्ध होंगे।
SME आईपीओ के लिए इश्यू के बाद चुकता पूंजी 1 करोड़ रुपये से 25 करोड़ रुपये के बीच होना चाहिए, वहीं रेग्युलर IPO के लिए न्यूनतम 10 करोड़ रुपये होना चाहिए।
Also read: Cyient DLM shares: साइंट डीएलएम का शेयर पहले दिन 59 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद
क्रिस कैपिटल ( KRIS Capital) के संस्थापक अरुण केजरीवाल ने कहा, बाजार में आए हालिया आईपीओ को इस बाजार की बहाली के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। इनमें से ज्यादातर पेशकश अभी इसलिए आ रहे हैं क्योंकि उनकी नियामकीय समयसीमा है, अन्यथा उनका समय खत्म हो जाएगा। ऐसे में हम कुछ मुख्य आईपीओ को बाजार में पेश होते देखेंगे, लेकिन प्राथमिक बाजार की बहाली में अभी कुछ देर है।
लिस्टिंग पर लाभ
10 जुलाई को सायंट डीएलएम (Cyient DLM) का शेयर BSE पर 401 रुपये पर लिस्ट हुआ और यह 421 रुपये पर पहुंच गया। इस तरह से इश्यू प्राइस 265 रुपये के मुकाबले इस पर 60 फीसदी का लाभ निवेशकों को मिला। यह शेयर एनएसई पर 422 रुपये पर बंद हुआ।
पिछले हफ्ते आइडियाफोर्ज (IdeaForge) ने इश्यू प्राइस के मुकाबले 93 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होकर निवेशकों को संपत्ति करीब-करीब दोगुनी कर दी। दूसरी ओर, HMA Agro का शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 7 फीसदी की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ।
Also read: NSDL: देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी लाएगी इश्यू, IPO लाने के लिए सेबी के पास दी अर्जी
इस बीच, उत्कर्ष स्मॉल फाइनैंस बैंक का शेयर ग्रे मार्केट में सोमवार को 12 रुपये के प्रीमियम पर बिक रहा है, यानी इसमें कीमत दायरे के ऊपरी स्तर 25 रुपये के मुकाबले 48 फीसदी का फायदा मिल सकता है।
विश्लेषकों का सुझाव है कि आने वाले समय में प्राथमिक बाजार की मनोदशा ऐसे ही बनाए रखने के लिए लिस्टिंग पर स्थिर लाभ और सेकेंडरी बाजार की स्थिरता जरूरी होगी।
Also read: 12 जुलाई को खुलेगा Utkarsh SFB का IPO, जानें बैंक के प्लान से फाइनैंशियल स्टेटस तक
ऐक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) के पोर्टफोलियो मैनेजर व उपाध्यक्ष निशिथ मास्टर ने कहा, प्राथमिक बाजार को लेकर दिलचस्पी तभी बहाल होगी जब निवेशक हालिया तेजी के बाद द्वितीयक बाजार में एक या दो महीने तक और तेजी देखेंगे। फिर से भरोसा बहाली के लिए कुछ पेशकश में निवेशकों को लाभ की दरकार होगी।