इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवा कंपनी साइंट डीएलएम लि. (Cyient DLM Ltd) के शेयर की सोमवार को शेयर बाजारों में जबरदस्त शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर अपने 265 रुपये के निर्गम मूल्य पर 59 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। BSE पर कंपनी का शेयर 51.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 401 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में यह 60.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 426.45 रुपये पर पहुंच गया। अंत में कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य पर 58.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 420.75 रुपये पर बंद हुआ।
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर 52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 403 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में यह 59.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 421.75 रुपये पर बंद हुआ।
BSE पर कंपनी के 14.20 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। वहीं NSE पर 2.10 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। कंपनी का बाजार पूंजीकरण (mcap) 3,336.81 करोड़ रुपये पर है।
साइंट डीएलएम के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को 67.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। IPO के तहत 592 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे। इसमें कोई बिक्री पेशकश (OFS) नहीं थी। IPO के लिए मूल्य दायरा 250 से 265 रुपये प्रति शेयर था।