IPO next week:आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए यह सप्ताह शानदार होने वाला है। 21 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस सप्ताह में 9 आईपीओ प्राइमरी मार्केट में एंट्री लेने वाले हैं। इनमें से 4 बड़े यानी आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं तो वहीं 5 आईपीओ SME सेगमेंट के हैं। इस सप्ताह कुल मिलाकर 11,985 करोड़ रुपये के आईपीओ ओपन होने जा रहे हैं, जिनमें मेनबोर्ड सेगमेंट के आईपीओ की कुल कीमत 10,566.23 करोड़ रुपये है।
IPO निवेशकों के लिए पिछला कारोबारी सप्ताह भले ही थोड़ा सुस्त रहा हो, क्योंकि मेनबोर्ड सेगमेंट में सिर्फ एक-हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का आईपीओ (Hyundai Motor India IPO) ही ओपन हुआ था। हालांकि, यह भारतीय शेयर बाजार का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ रहा मगर रिटेल निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस देखने को नहीं मिला।
वारी एनर्जीज आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1427-1503 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। इसकी लॉट साइज रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 9 शेयरों की है। यानी रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 13,527 रुपये की बोली लगानी होगी। ज्यादा से ज्यादा 14 लॉट खरीदा जा सकता है। Waaree Energies IPO के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को होगा। कंपनी की लिस्टिंग BSE, NSE पर 28 अक्टूबर (Waaree Energies IPO listing date) को होगी।
कंस्ट्रक्शन कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 अक्टूबर को ओपन होगा और 23 अक्टूबर को क्लोज हो जाएगा। कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिये 260.04 करोड़ रुपये जुटाने की है। दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का आईपीओ 1.07 करोड़ फ्रेश इश्यू और 21 लाख ऑफर फार सेल (OFS) का मिक्स होगा। फ्रेश इश्यू यानी नए शेयर जारी कर कंपनी 217.21 करोड़ रुपये और OFS के जरिये 42.83 करोड़ रुपये जुटाएगी।
Deepak Builders & Engineers IPO का प्राइस बैंड 192-203 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसके 1 लॉट में 73 शेयर होंगे। यानी रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 14,819 रुपये का निवेश करना होगा। ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट या 949 शेयर खरीदे जा सकते हैं। Deepak Builders & Engineers IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को और BSE, NSE पर लिस्टिंग (Deepak Builders & Engineers IPO listing date) 28 अक्टूबर को होगी।
एथेनॉल पर आधारित केमिकल बनाने वाली कंपनी गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 अक्टूबर को ओपन हो रहा है और 25 अक्टूबर को क्लोज हो जाएगा। कंपनी कुल 554.75 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 92 लाख नए शेयर और 65 लाख OFS शेयर जारी करेगी। नए शेयरों के जरिये 325 करोड़ रुपये और OFS के जरिये 229.75 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
गोदावरी बायोरिफाइनरीज के IPO का प्राइस बैंड (Godavari Biorefineries IPO price band) 334-352 रुपये प्रति शेयर है, जबकि लॉट साइज 42 शेयरों की है। यानी, एक रिटेल इन्वेस्टर को कम से कम 14,784 रुपये की बोली लगानी होगी। ज्यादा से ज्यादा वह 13 लॉट खरीद सकता है। Godavari Biorefineries IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 28 अक्टूबर को और BSE, NSE पर लिस्टिंग (Godavari Biorefineries IPO listing date) 30 अक्टूबर को होगी।
इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट से लेकर फाइनेंशियल सर्विसेज तक प्रोवाइड कराने वाले- शापूरजी पलोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) की कंपनी का भी इसी सप्ताह आईपीओ ओपन हो रहा है। यह कंपनी है एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड। रियल एस्टेट कंपनी Afcons Infrastructure का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25 अक्टूबर को ओपन और 29 अक्टूबर को क्लोज हो रहा है।
Afcons Infrastructure का इश्यू साइज 5,430 करोड़ रुपये का होगा। कंपनी नए शेयरों के जरिये 1,250 करोड़ रुपये और OFS के जरिये 4,180 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों के लिए अलॉटमेंट की तारीख (Afcons Infrastructure IPO allotment date) 30 अक्टूबर और लिस्टिंग (Afcons Infrastructure IPO listing date) BSE, NSE पर 4 नवंबर होगी। कंपनी ने अभी प्राइस बैंड (Afcons Infrastructure IPO price band) के बारे में खुलासा नहीं किया है।