facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI के प्रावधान वाला विधेयक लोकसभा में पेश, क्या हैं खास प्रावधानडिविडेंड से कमाई: 7% तक यील्ड देने वाले 15 PSU शेयर, लिस्ट में कोल इंडिया, ONGC₹136 का यह Bank Stock बना ब्रोकरेज की पसंद, कहा- खरीद लो, 74% तक मिल सकता है रिटर्नKSH International IPO Open: ₹710 करोड़ के इश्यू में पैसा लगाना सही? जानें ब्रोकरेज की सलाहदिसंबर में भारत का फ्लैश PMI घटकर 58.9 पर, फरवरी के बाद सबसे धीमी ग्रोथरुपया पहली बार 91 के पार, महज 5 सेशन में 1% टूटा; डॉलर के मुकाबले लगातार क्यों टूट रही भारतीय करेंसीइंडसइंड बैंक में 9.5% तक हिस्सेदारी खरीदेगा HDFC Bank, रिजर्व बैंक से मिली मंजूरीICICI Pru AMC IPO: अप्लाई करने का आखिरी मौका, अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब; GMP क्या दे रहा इशारा ?क्या ₹3 लाख प्रति किलो पहुंचेगी चांदी? एक्सपर्ट्स ने बताया- निवेशकों को क्या सावधानी बरतनी चाहिएGold silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर देखें आज का भाव

Stocks to Watch today: Biocon से लेकर HCLTech, MTNL और SBI तक; इन स्टॉक्स में रहेगी हलचल

Stocks to Watch today, December 16, 2025: आज निवेशकों की नजरों में HCLTech, MTNL, SBI, EIH और अन्य कंपनियां बनी रहेंगी।

Last Updated- December 16, 2025 | 8:26 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch today, December 16, 2025: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (16 दिसंबर) को गिरावट में खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) सुबह 8 बजे 53 अंक की गिरावट लेकर 26,037 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 (Nifty-50) के गिरावट में खुलने का संकेत देता है।

इस बीच, मंगलवार को इन स्टॉक्स में रहेगी हलचल;

EIH: ओबेरॉय होटल्स एंड रिसॉर्ट्स की पैरेंट कंपनी ईआईएच लिमिटेड ने दार्जिलिंग के माकाइबाड़ी टी एस्टेट में 25 कमरों वाले लग्ज़री रिज़ॉर्ट के लिए मैनेजमेंट एग्रीमेंट साइन करने की घोषणा की है।

SBI: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने फोनपे और गूगल पे जैसे यूपीआई के बड़े खिलाड़ियों से मुकाबले के लिए YONO 2.0 लॉन्च किया है।

IndiGo: रिपोर्ट के मुताबिक, नागर विमानन महानिदेशक (DGCA) फैज अहमद किदवई द्वारा गठित चार सदस्यीय पैनल ने इस महीने की शुरुआत में हुई बड़े स्तर की परिचालन बाधाओं की जांच के लिए सोमवार को इंडिगो के मुख्यालय का दौरा किया।

Biocon: कंपनी ने डायबिटीज और मोटापे के इलाज के लिए नीदरलैंड्स में अपना लिराग्लूटाइड (GLP-1 पेप्टाइड) लॉन्च किया है। इससे संकेत मिलता है कि बायोकॉन तेजी से बढ़ते डायबिटीज और मोटापा बाजार में नोवो नॉर्डिस्क और एली लिली जैसी बड़ी दवा कंपनियों को टक्कर देना चाहती है।

HCLTech: कंपनी ने ऑरोबे की वैश्विक ग्रोथ रणनीति को समर्थन देने के लिए अपनी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पार्टनरशिप का विस्तार किया है। इस समझौते के तहत एचसीएलटेक स्वीडन और चीन में SAP, सिमेन्स टीमसेंटर PLM सॉफ्टवेयर और इंटीग्रेशन सेवाओं के प्रबंधन और ऑप्टिमाइजेशन में ऑरोबे टेक्नोलॉजीज़ की भरोसेमंद साझेदार बनेगी।

MTNL: एमटीएनएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मुंबई में स्थित अपनी रिहायशी संपत्ति (GN ब्लॉक, बीकेसी क्वार्टर्स) को नाबार्ड को ₹350.72 करोड़ में बेचने को मंजूरी दे दी है।

B. L. Kashyap and Sons: कंपनी को सत्त्वा सीकेसी से 615.69 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर एक कमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए स्ट्रक्चरल और सिविल वर्क का है। इसे 31 महीनों में पूरा किया जाएगा।

Senores Pharmaceuticals: कंपनी की मैनेजमेंट कमेटी ने दो चरणों में अपना फार्मा में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी है। सौदा पूरा होने के बाद अपनार फार्मा कंपनी की सब्सिडियरी बन जाएगी।

Zee Media Corporation: कंपनी के खिलाफ कोलकाता के बारासात स्थित वैकल्पिक विवाद निवारण केंद्र (Alternative Dispute Redressal Centre) में प्री-इंस्टीट्यूशनल मेडिएशन की कार्यवाही शुरू की गई है।

Arvind Smartspaces: कंपनी ने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में एक नया रेज़िडेंशियल हाई-राइज प्रोजेक्ट सीधे खरीद के आधार पर हासिल किया है। इस प्रोजेक्ट का अनुमानित बिक्री योग्य क्षेत्र लगभग 4.6 लाख वर्ग फुट है और इससे करीब 550 करोड़ रुपये की आमदनी की संभावना है।

Ion Exchange: कंपनी को कुल मिलाकर लगभग ₹205 करोड़ के दो कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। पहला कॉन्ट्रैक्ट करीब ₹95 करोड़ का है, जो रेज़ॉन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से मिला है। इसके तहत सूरत के काठवाड़ा में 5.1 गीगावॉट के पीवी सोलर प्रोजेक्ट के लिए अल्ट्रा-प्योर वाटर सिस्टम, एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ETP) और ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज (ZLD) सिस्टम लगाया जाएगा।

दूसरा कॉन्ट्रैक्ट करीब 110 करोड़ रुपये का है, जो इनॉक्स सोलर से मिला है। इसके तहत ओडिशा में सोलर सेल फैसेलिटी के लिए अल्ट्रा-प्योर वाटर जनरेशन, वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम और ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी।

Solex Energy: कंपनी ने मलेशिया की टीटी विजन होल्डिंग्स बरहाद के साथ एक नॉन-बाइंडिंग समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य भारत में सोलर मैन्युफैक्चरिंग ऑटोमेशन, इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और टैलेंट डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करना है।

First Published - December 16, 2025 | 8:23 AM IST

संबंधित पोस्ट