फुटबॉल स्टार Lionel Messi सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच रहे हैं। उनके दौरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अरुण जेटली स्टेडियम और उसके आसपास ट्रैफिक को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने आम लोगों से कहा है कि वे इस दौरान मार्गों पर ट्रैफिक जाम और प्रतिबंधों के कारण अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं।
मुख्य ट्रैफिक दिशा-निर्देश:
बहादुरशाह ज़फर मार्ग और जवाहरलाल नेहरू (JLN) मार्ग पर यातायात का रूट बदल दिया जाएगा।
दार्यागंज से बहादुरशाह ज़फर मार्ग और गुरु नानक चौक से असफ अली रोड तक भारी वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस ने आम लोगों से आग्रह किया है कि JLN मार्ग, असफ अली रोड और बहादुरशाह ज़फर मार्ग से बचें।
पार्किंग पर पाबंदी:
अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास पार्किंग पूरी तरह से बंद रहेगी। नियम तोड़ने वालों के वाहनों को टो किया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा। लोगों को सलाह दी गई है कि वे ज्यादा भीड़ से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो और बस सेवाओं का इस्तेमाल करें।
TRAFFIC ADVISORY
In connection with the “LIONEL MESSI G.O.A.T INDIA TOUR – DELHI LEG” at Arun Jaitley Stadium, Ferozshah Kotla Ground on 15.12.2025 (01:00 PM – 04:00 PM), traffic movement is expected to remain slow / affected in and around the stadium due to traffic regulations… pic.twitter.com/KD9Sjj3OjU
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 14, 2025
मेस्सी का कार्यक्रम:
मेसी सोमवार सुबह 10:45 बजे दिल्ली पहुंचेंगे।
सुबह शहर के एक होटल में 50 मिनट का मीट-एंड-ग्रीट सेशन होगा।
इसके बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
साथ ही सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्य कांत और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से भी मुलाकात करेंगे।
अरुण जेटली स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम:
मेसी स्टेडियम पहुंचकर भव्य स्वागत समारोह में शामिल होंगे और सांगीतिक प्रस्तुतियां होंगी।
मिनर्वा अकादमी की टीमों को सम्मानित किया जाएगा।
एक मिनी फुटबॉल मैदान में भारतीय सेलिब्रिटी के साथ दोस्ताना मैच खेलेंगे और खिलाड़ियों से मिलेंगे।
22 बच्चों के लिए फुटबॉल क्लिनिक का आयोजन 3:55 बजे से 4:15 बजे तक होगा।
स्टेडियम के केंद्र में मेसी को दो भारतीय क्रिकेटर उपहार देंगे और मेसी अपने तरफ से पहले से साइन किए हुए दो जर्सी भेंट करेंगे।
फैंस के लिए प्रवेश और निकास मार्ग:
दिल्ली पुलिस ने टिकटधारी फैंस के लिए विशेष प्रवेश और निकास मार्ग भी जारी किए हैं। सभी से अनुरोध किया गया है कि सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और सहयोग करें।
पुलिस ने कहा है कि ये ट्रैफिक और सुरक्षा उपाय मेसी के दौरे के दौरान भीड़ और वाहनों को नियंत्रित करने के लिए जरूरी हैं।