facebookmetapixel
नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अम्मान, भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों में प्रगाढ़ता का नया अध्याय

प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें औपचारिक स्वागत दिया गया

Last Updated- December 15, 2025 | 11:14 PM IST
Modi
प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने गर्मजोशी से स्वागत किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जॉर्डन की उनकी यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे। प्रधानमंत्री तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में सोमवार को अम्मान पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें औपचारिक स्वागत दिया गया। जॉर्डन की यह पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा 37 वर्षों के अंतराल के बाद हो रही है। इसी साल दोनों देश राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। जॉर्डन, मोदी के चार दिवसीय तीन देशों के दौरे का पहला चरण है। इसके बाद वह इथियोपिया और ओमान भी जाएंगे।

मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, ‘अम्मान में उतरा। जॉर्डन के हाशेमाइट साम्राज्य के प्रधानमंत्री जाफर हसन को हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए धन्यवाद। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा हमारे राष्ट्रों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देगी।’ इसी प्रकार संबंधों में प्रगाढ़ता को दर्शाते हुए जॉर्डन के प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, ‘आज जॉर्डन में भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बेहद अहम अतिथि के रूप में स्वागत करना सम्मान की बात है। यह यात्रा 75 वर्षों के घनिष्ठ और स्थायी संबंधों को दर्शाती है।’ उन्होंने कहा, ‘ खासकर आर्थिक, निवेश और तकनीकी क्षेत्रों में हम दोनों देशों के बीच सहयोग के व्यापक विस्तार की उम्मीद करते हैं।’ 

जब मोदी होटल पहुंचे, तो जॉर्डन में भारतीय समुदाय और अन्य लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने उनका अभिवादन किया और भारत से दोस्तों और परिवारों की शुभकामनाएं दीं। कलाकारों ने भारतीय नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया। मोदी जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन और प्रधानमंत्री जाफर हसन के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे और क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और यहां के राजा भारत-जॉर्डन व्यापार कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जिसमें दोनों देशों के प्रमुख व्यापारी भाग लेंगे तथा पेट्रा शहर का दौरा भी करेंगे।

भारत और जॉर्डन के बीच मजबूत आर्थिक संबंध हैं। भारत जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2.8 अरब अमरीकी डालर है। जॉर्डन भारत को उर्वरकों विशेष रूप से फॉस्फेट और पोटाश का प्रमुख आपूर्तिकर्ता भी है। इस अरब देश में कपड़ा, निर्माण और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में लगभग 17,500 भारतीय काम करते हैं।

दूसरे पड़ाव इथियोपिया की अपनी पहली यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी वहां की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे और ‘लोकतंत्र की जननी’के रूप में भारत की यात्रा और भारत-इथियोपिया साझेदारी विकासशील देशों के लिए किस तरह फायदेमंद हो सकती है, इस पर अपने विचार साझा करेंगे। 

मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली से भी बातचीत करेंगे और भारतीय प्रवासी समुदाय से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अपनी यात्रा के अंतिम चरण में मैं ओमान सल्तनत की यात्रा करूंगा। मेरी यह यात्रा भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रही है।’ मस्कट में वह रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के साथ-साथ मजबूत वाणिज्यिक और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए ओमान के सुल्तान के साथ चर्चा करेंगे। 

First Published - December 15, 2025 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट