facebookmetapixel
Editorial: ग्रामीण रोजगार के नए मॉडल से राज्यों पर बढ़ेगी जिम्मेदारी2025 में अमेरिकी आर्थिक नीति के चार बड़े बदलाव और उनका वैश्विक बाजारों पर असरNPS में बड़ा बदलाव: प्राइवेट सेक्टर के सब्सक्राइबर्स को अब 80% तक की रकम एकमुश्त निकालने की छूटSEBI बोर्ड मीटिंग में बड़े फैसले संभव: म्यूचुअल फंड फीस से लेकर IPO नियमों तक में हो सकते हैं बदलावShare Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 533 अंक टूटा; निफ्टी भी फिसलाघूमना-फिरना और बाहर खाना पसंद है? इस कार्ड पर मिलेगा 6% का कैशबैक और कोई जॉइनिंग फीस भी नहींVeg Oil Import: वनस्पति तेल आयात की सुस्त शुरुआत, पहले महीने 28 फीसदी की आई कमी₹3 लाख प्रति किलो जाएगी चांदी? तेजी के पीछे की असली वजह और जोखिम5 साल में भारत-जॉर्डन व्यापार 5 अरब डॉलर तक पहुंचाने का प्रस्ताव, PM मोदी ने दिया बड़ा संदेशभारत में भी शुरू होगा 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी वाला प्लान? सरकार ने बताई इसको लेकर पूरी योजना

IHH हेल्थकेयर भारत में जोड़ेगी 2,000 बेड, 2028 तक बड़ा विस्तार

फोर्टिस और मालार में ओपन ऑफर पूरा होने के बाद एशिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर कंपनी की विस्तार योजना

Last Updated- December 16, 2025 | 8:33 AM IST
KIMS share

फोर्टिस हेल्थकेयर और फोर्टिस मालार हॉस्पिटल्स में अपना टेंडर ऑफर पूरा करने के बाद मलेशियाई हेल्थकेयर दिग्गज आईएचएच हेल्थकेयर भारत में 2,000 बेड जोड़ने का लक्ष्य बना रही है। एशिया की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा प्रदाता आईएचएच के पास अभी सभी 35 हॉस्पिटल और 11 राज्यों के नेटवर्क में 5,000 से ज्यादा बेड हैं। वह 10 से अधिक देशों में है, जिनमें भारत, चीन, मलेशिया, सिंगापुर और तुर्किये शामिल हैं।

कंपनी भारत में 2028 तक अपनी मौजूदगी बढ़ाने और क्षमता को एक-तिहाई से ज्यादा बढ़ाकर लगभग 7,000 बेड करने की योजना बना रही है। कंपनी ने यह योजना ऐसे समय तैयार की है जब आईएचएच को फोर्टिस हेल्थकेयर और मालार हॉस्पिटल्स में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अपने अनिवार्य ओपन ऑफर को आगे बढ़ाने हेतु बाजार नियामक सेबी की मंजूरी का सात साल तक इंतजार करना पड़ा।

आईएचएच ने नवंबर 2018 में अपनी सहायक इकाई एनटीके के जरिये फोर्टिस में 31 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी, लेकिन जापानी दवा कंपनी डाइची सैंक्यो द्वारा फोर्टिस के संस्थापक मालविंदर और शिविंदर सिंह के खिलाफ अवमानना याचिका दायर करने के बाद उसने अतिरिक्त 26 प्रतिशत के लिए ओपन ऑफर रद्द कर दिया था।

यह सौदा न्यायालय में अटका हुआ था, क्योंकि दाइची सैंक्यो का सिंह भाइयों के साथ एक दशक से भी पहले रैनबैक्सी लेबोरेटरीज को खरीदने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आईएचएच हेल्थकेयर के समूह मुख्य कार्याधिकारी प्रेम कुमार नायर ने कहा, ‘फोर्टिस ओपन ऑफर के पूरा होने से हमें भारत में विकास के अगले चरण में मजबूती से आगे बढ़ने का मौका मिला है। यह ऐसे अहम समय पर हुआ है जब आईएचएच अपने बिजनेस को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए पूरे समूह में बदलाव पर जोर दे रही है।’

First Published - December 16, 2025 | 8:33 AM IST

संबंधित पोस्ट