फोर्टिस हेल्थकेयर और फोर्टिस मालार हॉस्पिटल्स में अपना टेंडर ऑफर पूरा करने के बाद मलेशियाई हेल्थकेयर दिग्गज आईएचएच हेल्थकेयर भारत में 2,000 बेड जोड़ने का लक्ष्य बना रही है। एशिया की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा प्रदाता आईएचएच के पास अभी सभी 35 हॉस्पिटल और 11 राज्यों के नेटवर्क में 5,000 से ज्यादा बेड हैं। वह 10 से अधिक देशों में है, जिनमें भारत, चीन, मलेशिया, सिंगापुर और तुर्किये शामिल हैं।
कंपनी भारत में 2028 तक अपनी मौजूदगी बढ़ाने और क्षमता को एक-तिहाई से ज्यादा बढ़ाकर लगभग 7,000 बेड करने की योजना बना रही है। कंपनी ने यह योजना ऐसे समय तैयार की है जब आईएचएच को फोर्टिस हेल्थकेयर और मालार हॉस्पिटल्स में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अपने अनिवार्य ओपन ऑफर को आगे बढ़ाने हेतु बाजार नियामक सेबी की मंजूरी का सात साल तक इंतजार करना पड़ा।
आईएचएच ने नवंबर 2018 में अपनी सहायक इकाई एनटीके के जरिये फोर्टिस में 31 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी, लेकिन जापानी दवा कंपनी डाइची सैंक्यो द्वारा फोर्टिस के संस्थापक मालविंदर और शिविंदर सिंह के खिलाफ अवमानना याचिका दायर करने के बाद उसने अतिरिक्त 26 प्रतिशत के लिए ओपन ऑफर रद्द कर दिया था।
यह सौदा न्यायालय में अटका हुआ था, क्योंकि दाइची सैंक्यो का सिंह भाइयों के साथ एक दशक से भी पहले रैनबैक्सी लेबोरेटरीज को खरीदने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आईएचएच हेल्थकेयर के समूह मुख्य कार्याधिकारी प्रेम कुमार नायर ने कहा, ‘फोर्टिस ओपन ऑफर के पूरा होने से हमें भारत में विकास के अगले चरण में मजबूती से आगे बढ़ने का मौका मिला है। यह ऐसे अहम समय पर हुआ है जब आईएचएच अपने बिजनेस को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए पूरे समूह में बदलाव पर जोर दे रही है।’