facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

Firstcry का जल्द आएगा IPO, सचिन तेंदुलकर ने भी लगाया है पैसा

पैरेंट कंपनी Brainbees Solutions ने जमा कराए डॉक्यूमेंट

Last Updated- December 28, 2023 | 3:30 PM IST
Firstcry's IPO

Firstcry IPO: ई-कॉमर्स मंच फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड (Brainbees Solutions) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष गुरुवार को डॉक्यूमेंट जमा किए है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के समक्ष दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, IPO में 1,816 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और कंपनी के शेयरधारकों द्वारा 5.44 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाई जाएगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा बेचेगी 28 लाख शेयर

DRHP फाइलिंग के मुताबिक, बिक्री पेशकश में शेयर बेचने वालों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टीपीजी, न्यूक्वेस्ट एशिया, एसवीएफ फ्रॉग (केमैन) लिमिटेड, एप्रीकॉट इन्वेस्टमेंट्स, वैलेंट मॉरीशस, टीआईएमएफ, थिंक इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड, श्रोडर्स कैपिटल और पीआई अपॉर्चुनिटीज शामिल हैं। M&M ब्रेनबीज सॉल्यूशंस में 0.58 फीसदी हिस्सेदारी या 28 लाख शेयर बेचेगी।

Also read: Azad Engineering के शेयर की धांसू शुरुआत, 37% प्रीमियम के साथ 720 रुपये पर हुआ लिस्ट

सचिन तेंदुलकर ने भी किया है निवेश

ई-कॉमर्स यूनिकॉर्न में हाल ही में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी निवेश किया है। बता दें कि कुछ ही समय पहले सॉफ्टबैंक ने फर्स्टक्राई में 630 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे और इसे सेकेंडरी ट्रांजैक्शन में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, इंफोसिस के को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन, मान्यवर के रवि मोदी और कई अन्य लोगों के फैमिली ऑफिसेज द्वारा खरीदा गया था।

कंपनी के अनुसार, नए निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल भारत के साथ-साथ सऊदी अरब में नई दुकानें और गोदाम खोलने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा पूंजी का उपयोग बिक्री तथा विपणन पहल के लिए किया जाएगा। फर्स्टक्राई मां-बच्चों से जुड़े उत्पाद बेचती है।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - December 28, 2023 | 3:30 PM IST

संबंधित पोस्ट