facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Financial fraud: साइबर धोखाधड़ी में वृद्धि पर सेबी का सख्त रुख, डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स को तत्काल कार्रवाई के निर्देश

निवेश फर्जीवाड़े में हॉन्ग-कॉन्ग, कंबोडिया से चल रहे व्हाट्सऐप समूह का हाथ

Last Updated- May 29, 2024 | 9:44 PM IST
Adani bribery case: Adani Group on SEBI's radar, may investigate violation of disclosure rules SEBI की रडार पर अदाणी ग्रुप, डिस्क्लोजर नियमों के उल्लंघन की कर सकती है जांच

वित्तीय धोखाधड़ी में बढ़ोतरी के बीच बाजार नियामक सेबी ने डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट को निर्देश दिया है कि वे किसी तरह की नकल, पहचान, ट्रेडमार्क, लोगो आदि के इस्तेमाल पर तत्काल कार्रवाई करे और नैशनल साइबरक्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में रिपोर्ट करे।

इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की एक रिपोर्ट के बाद ये निर्देश आए हैं। इन निर्देशों में कहा गया था कि उसने दूसरे देशों से साइबर के जरिए वित्तीय धोखाधड़ी और निवेश घोटाले का नया तरीका देखा है जिसमें स्टॉक ब्रोकरों और कंपनी के अधिकारियों की नकल की गई है।

15 मई के इस पत्र में बाजार नियामक सेबी ने डिपॉजिटरीज को सूचित किया है कि उसे स्टॉक मार्केट निवेश धोखाधड़ी में एसएमएस हेडर्स के दुरुपयोग की रिपोर्ट मिली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उसने नए तौर तरीकों में बढ़ोतरी देखी है, जिनमें साइबर अपराधी नकली मोबाइल ऐप, वेबसाइट और व्हाट्सऐप या टेलीग्राम के जरिये स्टॉक ब्रोकरों, वित्तीय सलाहकारों या पूंजी निवेश फर्मों के अधिकारियों की नकल कर रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि धोखाधड़ी वाले व्हाट्सऐप समूहों का परिचालन कंबोडिया/हॉन्ग-कॉन्ग से हो रहा बताया है। शुरुआती चरण में ये ऐप शायद गूगल प्लेस्टोर, ऐपल एप और वेब लिंक्स के जरिये सर्कुलेट किए गए, जिनका प्रायोजन अधिकाशत: इंस्टाग्राम व फेसबुक विज्ञापनों के जरिये हुआ और ये स्टॉक मार्केट में रुचि रखने वाले यूजर्स को निशाना बना रहे हैं।

ये संदेश ऐसे तैयार किए जाते हैं कि पीड़ितों को लगता है कि एसएमएस सही इकाइयों से आ रहा है और इसी गलतफहमी के साथ वे कदम बढ़ा देते हैं। फरवरी में सेबी ने धोखाधड़ी वाली ट्रेडिंग योजनाओं के खिलाफ सलाह दी थी जिनमें दावा किया गया था कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक घरेलू निवेशकों को इनकी पेशकश कर रहे हैं।

अन्य कई उदाहरणों में धोखाधड़ी करने वालों ने यह दावा करते हुए संदेश और लिंक भेजा कि वे स्टॉक एक्सचेंजों के प्रबंध निदेशक या वरिष्ठ कर्मचारी हैं।

First Published - May 29, 2024 | 9:44 PM IST

संबंधित पोस्ट