facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारत के बैंकों में विदेशी निवेश भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ासरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम संभवअक्टूबर की समीक्षा बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखने का किया गया फैसलाअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

फेड की दरों में कटौती की उम्मीदों से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी एक महीने के उच्चतम स्तर के करीब

निफ्टी 0.71 फीसदी बढ़कर 25,323.55 पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स 0.7 फीसदी के इजाफे के साथ 82,605.43 पर टिका

Last Updated- October 15, 2025 | 9:38 PM IST
stock market

भारत के शेयर सूचकांक बुधवार को एक महीने के उच्चतम स्तर की ओर बढ़ गए। इसमें व्यापक तेजी का योगदान रहा। इसकी वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदें और आय में सुधार को लेकर आशावाद रहा। निफ्टी 0.71 फीसदी बढ़कर 25,323.55 पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स 0.7 फीसदी के इजाफे के साथ 82,605.43 पर टिका। यह 19 सितंबर के बाद का उनका उच्चतम स्तर है। सभी 16 प्रमुख सेक्टरों में बढ़त आई। मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स क्रमशः 1.1 फीसदी और 0.8 फीसदी चढ़े।

दर कटौती की उम्मीदों का असर पूरे एशिया में देखने को मिला। जापान को छोड़कर एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयरों का एमएससीआई का सबसे बड़ा सूचकांक संभावित दर कटौती की उम्मीद के चलते 2 फीसदी बढ़ा। मंगलवार को फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा था कि अमेरिकी श्रम बाजार कमजोर बना हुआ है जबकि अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में दिख रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मुद्रास्फीति का अनुमान सितंबर से तब से अपरिवर्तित बना हुआ है जब केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में 25 आधार अंक की कटौती की थी।

अमेरिका में कम ब्याज दरें भारत जैसे उभरते बाजारों को विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती हैं क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में आमतौर पर गिरावट आती है। घरेलू आय में सुधार की संभावनाओं से भी निवेशक उत्साहित हैं।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर 7.6 फीसदी बढ़कर एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। ब्रोकरेज फर्मों ने दूसरी तिमाही में इस बैंक की मजबूत वृद्धि, स्थिर परिसंपत्ति गुणवत्ता और शुद्ध ब्याज मार्जिन में अपेक्षा से कम गिरावट की बात कही है। सरकारी बैंक की मजबूत कमाई ने पीएसयू बैंकों के सूचकांक को 1.7 फीसदी की बढ़त दिलाई।

सितंबर तिमाही में बेहतर मुनाफा दर्ज करने के बाद आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने 8.9 फीसदी की छलांग लगाई और यह वित्तीय कंपनियों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वाला शेयर रहा। सितंबर तिमाही की मजबूत आय की घोषणा के बाद परसिस्टेंट सिस्टम्स ने भी 7.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की और आईटी शेयरों में बढ़त की अगुआई की।

अन्य शेयरों में लार्सन ऐंड टुब्रो 2.3 फीसदी उछला और निफ्टी की बढ़त में योगदान देने वाले अग्रणी तीन शेयरों में शामिल रहा। जेफरीज ने इस इन्फ्रास्ट्रक्चर दिग्गज के लिए लक्षित कीमत बढ़ा दी है। इस रुझान के उलट सायंट डीएलएम में 6 फीसदी की गिरावट आई क्योंकि इस एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता ने जुलाई-सितंबर तिमाही में कम राजस्व और लाभ अर्जित किया।

First Published - October 15, 2025 | 9:17 PM IST

संबंधित पोस्ट