facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारत के बैंकों में विदेशी निवेश भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ासरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम संभवअक्टूबर की समीक्षा बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखने का किया गया फैसलाअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटा

विशेषज्ञों का कहना है कि अगस्त में ओडीआई में गिरावट की वजह वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता हो सकती है, क्योंकि अमेरिकी शुल्क इसी महीने में लागू हुए थे

Last Updated- October 15, 2025 | 11:43 PM IST
Budget 2024: Why proposal to simplify FDI rules in the budget, Finance Minister gave statement on increasing investment from China Budget 2024: बजट में क्यों FDI नियमों को सरल बनाने का प्रस्ताव, चीन से बढ़ते निवेश पर वित्त मंत्री ने दिया बयान

इस साल अगस्त में भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश (ओडीआई) पिछले महीने और पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत घटकर 1 अरब डॉलर रह गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगस्त में ओडीआई में गिरावट की वजह वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता हो सकती है, क्योंकि अमेरिकी शुल्क इसी महीने में लागू हुए थे।

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 में अप्रैल से अगस्त के दौरान वास्तविक ओडीआई का प्रवाह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 29 प्रतिशत बढ़कर 10.2 अरब डॉलर हो गया।  बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, ‘वैश्विक माहौल में अनिश्चितताओं और अमेरिकी शुल्क लागू होने के साथ कंपनियां देश में ही निवेश करके जोखिम घटाना पसंद कर रही हैं।’

अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है, जिससे टेक्सटाइल, फुटवियर और मरीन उत्पादों जैसे श्रम प्रधान क्षेत्रों को खतरा है।

इस वित्त वर्ष की शुरुआती अवधि के दौरान भारत से ओडीआई का प्रवाह विशेष रूप से अप्रैल में बढ़ा था, जब पिछले साल की समान अवधि की तुलना में विदेश में निवेश की गई राशि तीन गुना बढ़कर 2.76 अरब डॉलर हो गई थी। यह भारतीय कंपनियों की बढ़ती वैश्विक उपस्थिति का संकेत है।

एमके ग्लोबल की अर्थशास्त्री माधवी अरोड़ा ने कहा, ‘इस वित्त वर्ष की शुरुआत में उल्लेखनीय वृद्धि के बाद अब भारतीयों का विदेश में निवेश कम हो सकता है। भारतीय कंपनियां वैश्विक एमएनसी बनना चाहती हैं और विदेश में विस्तार करना चाहती हैं।  पहले निवेश में वृद्धि के बाद अब चीजें स्थिर हो रही हैं।’

वित्त वर्ष 2026 में अप्रैल-अगस्त के दौरान विदेश में सबसे ज्यादा सिंगापुर में 3.1 अरब डॉलर निवेश किया गया। उसके बाद अमेरिका में 1.8 अरब डॉलर और फिर मॉरिशस 1.3 अरब डॉलर निवेश किया गया।   भारतीयों ने सबसे ज्यादा वित्तीय, बीमा और बिजनेस सर्विस में निवेश किया। वित्त वर्ष 2026 में अप्रैल से अगस्त के दौरान इस क्षेत्र में निवेश बढ़कर 4.3 अरब डॉलर हो गया। इसके बाद ट्रांसपोर्ट, स्टोरेज और संचार सेवाओं में ओडीआई 1.8 अरब डॉलर रहा। वहीं वित्त वर्ष के पहले  5 महीने के दौरान विनिर्माण में 1.4 अरब डॉलर निवेश हुआ।

First Published - October 15, 2025 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट