facebookmetapixel
₹1500 टच करेगा Paytm? कमाई के दमदार आउटलुक पर ब्रोकरेज ने किया डबल अपग्रेड; कहा- अब खरीदेंSilver price forecast: आसमान छुएंगे चांदी के दाम! मोतीलाल का दावा- FY27 तक पहुंचेगी ₹2.45 लाखICICI Lombard share: Q2 नतीजों के बाद 8% उछला शेयर; ब्रोकरेज ने अपग्रेड कर ‘BUY’ की रेटिंग; ₹2300 का दिया टारगेटताबड़तोड़ तेजी! Q2 रिजल्ट से पहले Tata Communications के शेयर रिकॉर्ड हाई को छूने के करीबदिवाली से पहले SC का बड़ा फैसला, दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखे जलाने को मिली मंजूरीDIIs ने 2025 में किया रिकॉर्ड निवेश, भारतीय बाजार में अब तक झोंके ₹6 लाख करोड़ से ज्यादातरुण गर्ग होंगे हुंडई मोटर इंडिया के नए एमडी एंड सीईओ, 1 जनवरी 2026 से संभालेंगे जिम्मेदारीTech Mahindra share: Q2 में मुनाफे पर चोट से शेयर 2% फिसला, निवेशक अब क्या करें; बेचें या होल्ड रखें?Gold silver price today: धनतेरस से पहले सोने के भाव ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चांदी भी हुई महंगी; चेक करें आज के रेटIPO के बाद Tata Capital की पहली तिमाही रिपोर्ट जल्द, जानें तारीख

Gold silver price today: धनतेरस से पहले सोने के भाव ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चांदी भी हुई महंगी; चेक करें आज के रेट

Gold-Silver Price: घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,26,800 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,60,250 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- October 15, 2025 | 10:40 AM IST
Gold Silver Price
Representative Image

Gold – Silver Price Today: इस सप्ताह सोने चांदी के वायदा कारोबार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू बाजार में लगातार तीसरे दिन सोने के वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए।  चांदी भी आज तेजी के साथ कारोबार कर रही है। कल इसने भी भी ऑल टाइम हाई बनाया था। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,26,800 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,60,250 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ और महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 659 रुपये की तेजी के साथ 1,26,915 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,26,256 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 544 रुपये की तेजी के साथ 1,26,800 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,27,500 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,26,575 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 1,27,500 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी भी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही।  MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 296 रुपये की तेजी के साथ 1,59,800 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,59,504 रुपये था।  खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 735 रुपये की तेजी  के साथ 1,60,239 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,61,418 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,59,760 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने आज 1,62,700 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने ने बनाया रिकॉर्ड, चांदी भी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 4,160.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस  4,163.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 38.20 डॉलर की तेजी के साथ 4,201.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने 4,210 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 50.37 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 50.62 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.55 डॉलर की तेजी के साथ 51.17 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव  52.49 डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच चुके हैं।

MCX, Comex पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,26,915 1,26,256 1,26,800
चांदी 1,59,800 1,59,504 1,60,239
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,160.10 4,163.40 4,201.60
चांदी 50.37 50.62 51.17

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - October 15, 2025 | 10:40 AM IST

संबंधित पोस्ट