facebookmetapixel
प्री-इंस्टॉल नहीं रहेगा संचार साथी, सरकार ने आदेश लिया वापसIndiGo की 2 दिन में 300 उड़ान रद्द, नए FDTL नियमों और पायलट कमी ने ऑपरेशन को प्रभावित कियालुढ़कता रुपया 90 के पार पहुंचा, व्यापार करार में अनि​श्चितता, FPI की निकासी से बढ़ा दबावEditorial: कमजोर रुपया निर्यात में मददगार, लेकिन भुगतान संतुलन पर बढ़ रहा दबावदलहन उत्पादन बढ़ाने की इच्छा कम: प्रतिस्पर्धी फसलों के मुकाबले कमजोर मुनाफारक्षा साझेदारी की कसौटी: भारत-रूस शिखर वार्ता से भविष्य के रिश्तों की परीक्षा2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बिक्री 10% बढ़ी; टीवीएस, बजाज और एथर के बीच कड़ा मुकाबलापहले घरेलू मांग पूरी करने पर ध्यान देगी टीपी लिंक इंडिया, जल्द शुरू करेगी मैन्युफैक्चरिंगJSW-JFE का बनेगा ज्वाइंट वेंचर, ₹15,750 करोड़ में जापानी कंपनी खरीदेगी BPSL के स्टील कारोबार में 50% हिस्सेदारीमार्वल टेक्नॉलजी की R&D पावर बना भारत, 90% से ज्यादा प्रोडक्ट लाइन में दे रहा योगदान: नवीन बिश्नोई

कंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौती

बिजली मंत्रालय का यह प्रस्ताव सार्वजनिक परामर्श के लिए जारी किए गए नए बिजली (संशोधन) विधेयक 2025 का हिस्सा है

Last Updated- October 15, 2025 | 11:24 PM IST
Torrent Power Q2 results

एक ही भौगोलिक क्षेत्र में काम करने वाले वितरण लाइसेंसधारकों के बीच नेटवर्क शेयरिंग की अनुमति देने के बिजली मंत्रालय के महत्त्वाकांक्षी प्रस्ताव को 3 प्रमुख चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इन चुनौतियों का उल्लेख करते हुए एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि इनमें विरासत वाले बिजली खरीद समझौते (पीपीए) में तय लागत को साझा करना, क्रॉस-सब्सिडी का बोझ और मानक स्तर से ऊपर डिस्कॉम का नुकसान शामिल है।

बिजली मंत्रालय का यह प्रस्ताव सार्वजनिक परामर्श के लिए जारी किए गए नए बिजली (संशोधन) विधेयक 2025 का हिस्सा है। वितरण लाइसेंसधारकों के बीच नेटवर्क साझा करने का यह प्रावधान पिछले बिजली (संशोधन) विधेयक में भी था, जो 2024 में समाप्त हो गया था।

मौजूदा बिजली अधिनियम 2023 में प्रावधान है कि नियामक एक ही क्षेत्र में अपने स्वयं के वितरण सिस्टम के माध्यम से बिजली के वितरण के लिए दो या दो से अधिक व्यक्तियों को लाइसेंस प्रदान कर सकता है। किसी भी ऐसे आवेदक को इस आधार पर लाइसेंस से इनकार नहीं किया जाएगा कि उसी क्षेत्र में पहले से ही उसी उद्देश्य के लिए एक लाइसेंसधारी मौजूद है।

ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन के डायरेक्टर जनरल और बिजली मंत्रालय के पूर्व सचिव आलोक कुमार ने कहा, ‘इस प्रावधान को सबसे पहले मौजूदा लाइसेंसधारी के विरासत वाले पीपीए से नियत लागत को साझा करने की समस्या का सामना करना पड़ेगा। दूसरा, क्रॉस सब्सिडी के असंतुलन का प्रबंधन करना होगा, क्योंकि नए लाइसेंसधारी के पास मौजूदा लाइसेंसधारी की तुलना में अलग तरह के उपभोक्ता होंगे।’

पीपीए की नियत लागत को अक्सर क्षमता शुल्क कहा जाता है। यह बिजली संयंत्र के नियत परिचालन और पूंजीगत खर्च जैसे ऋण भुगतान, निवेश पर रिटर्न और नियत परिचालन लागत से संबंधित खर्च है। पीपीए का अन्य हिस्सा वैरिएबल लागत या बिजली की कीमत होती है, वास्तविक उत्पादित बिजली के लिए इसका भुगतान किया जाता है। इसमें ईंधन और परिचालन और रखरखाव संबधी खर्च शामिल हैं, जिसका भुगतान खरीदार को करना होता है। बिजली वितरण कंपनियों के उपभोक्ताओं के प्रकार में सामान्यतया आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ता शामिल होते हैं।

First Published - October 15, 2025 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट