facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारत के बैंकों में विदेशी निवेश भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ासरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम संभवअक्टूबर की समीक्षा बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखने का किया गया फैसलाअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

वित्त वर्ष 2026 के दौरान संडे प्रॉपटेक करेगी 12 होटलों का अ​धिग्रहण

ओयो की मूल कंपनी प्रिज्म से समर्थित यह होटल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी उच्च-गुणवत्ता, प्रीमियम और मिड-प्रीमियम आवास की बढ़ती मांग के बीच 7 होटलों के अधिग्रहण के शुरुआती दौर में है

Last Updated- October 15, 2025 | 11:07 PM IST
OYO

ओयो ऐसेट्स के नाम से चर्चित संडे प्रॉपटेक ने बुधवार को कहा कि उसने वित्त वर्ष 2026 में 12 होटल खरीदने की योजना बनाई है। कंपनी अपने प्रीमियम और मिड-प्रीमियम प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो के विस्तार के तहत इन होटलों का अधिग्रहण करेगी।

ओयो की मूल कंपनी प्रिज्म से समर्थित यह होटल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी उच्च-गुणवत्ता, प्रीमियम और मिड-प्रीमियम आवास की बढ़ती मांग के बीच सात होटलों के अधिग्रहण के लिए शुरुआती दौर में में है। इस कदम से कंपनी की क्रियान्वयन की तेज गति और हॉ​स्पिटैलिटी रियल एस्टेट क्षेत्र में बढ़ती उपस्थिति का पता चलता है।

कंपनी के प्रबंधन ने एक बयान में कहा, ‘पोर्टफोलियो अधिग्रहण को ऋण और इक्विटी दोनों से वित्त दिया जाएगा। इसमें कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट और इनक्रेड व अनालाह के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम, प्रिज्म लाइफ और सॉफ्टबैंक जैसे उसके शेयरधारकों के निवेशक समर्थन का लाभ उठाया जाएगा।’नए अधिग्रहीत होटलों का संचालन प्रिज्म के ब्रांडों के तहत किया जाएगा। इनमें संडे होटल्स, पैलेट होटल्स और टाउनहाउस आदि शामिल हैं।

प्रीमियम सेगमेंट की रणनीति

संडे प्रॉपटेक के बोर्ड सदस्य सौरव अग्रवाल ने कहा कि कंपनी प्रमुख स्थानों की संपत्तियों को लक्षित कर रही है जहां बेहतर रिटर्न की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘उच्च-गुणवत्ता वाले प्रीमियम और मध्यम-प्रीमियम होटलों की मांग, साथ ही यात्रा में बढ़ती रुचि में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। हमें इस क्षेत्र में पूंजी निवेश के आकर्षक अवसर दिख रहे हैं।’

बयान में कहा गया है, ‘कंपनी की रणनीति ऊंचे रिटर्न की संभावना वाले अच्छे स्थानों पर संपत्तियां हासिल करने पर टिकी है और इन बाजारों में वह प्रिज्म के नेटवर्क और स्थापित ब्रांड उपस्थिति का लाभ उठा रही है।’

निवेश-आधारित वृद्धि मॉडल

संडे प्रॉपटेक निवेश मंच के रूप में भी काम करती है, जो प्रिज्म को न्यूनतम अग्रिम पूंजी के साथ प्रबंधन अनुबंधों के माध्यम से भारत में प्रीमियम होटलों को अपने साथ जोड़ने में सक्षम बनाता है। यह संरचना कंपनी को रणनीतिक साझेदारियों और परिचालन तालमेल से अधिकतम रिटर्न प्राप्त करते हुए अपने पोर्टफोलियो का कुशलतापूर्वक विस्तार करने में सक्षम बनाती है।

First Published - October 15, 2025 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट