ओयो ऐसेट्स के नाम से चर्चित संडे प्रॉपटेक ने बुधवार को कहा कि उसने वित्त वर्ष 2026 में 12 होटल खरीदने की योजना बनाई है। कंपनी अपने प्रीमियम और मिड-प्रीमियम प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो के विस्तार के तहत इन होटलों का अधिग्रहण करेगी।
ओयो की मूल कंपनी प्रिज्म से समर्थित यह होटल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी उच्च-गुणवत्ता, प्रीमियम और मिड-प्रीमियम आवास की बढ़ती मांग के बीच सात होटलों के अधिग्रहण के लिए शुरुआती दौर में में है। इस कदम से कंपनी की क्रियान्वयन की तेज गति और हॉस्पिटैलिटी रियल एस्टेट क्षेत्र में बढ़ती उपस्थिति का पता चलता है।
कंपनी के प्रबंधन ने एक बयान में कहा, ‘पोर्टफोलियो अधिग्रहण को ऋण और इक्विटी दोनों से वित्त दिया जाएगा। इसमें कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट और इनक्रेड व अनालाह के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम, प्रिज्म लाइफ और सॉफ्टबैंक जैसे उसके शेयरधारकों के निवेशक समर्थन का लाभ उठाया जाएगा।’नए अधिग्रहीत होटलों का संचालन प्रिज्म के ब्रांडों के तहत किया जाएगा। इनमें संडे होटल्स, पैलेट होटल्स और टाउनहाउस आदि शामिल हैं।
संडे प्रॉपटेक के बोर्ड सदस्य सौरव अग्रवाल ने कहा कि कंपनी प्रमुख स्थानों की संपत्तियों को लक्षित कर रही है जहां बेहतर रिटर्न की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘उच्च-गुणवत्ता वाले प्रीमियम और मध्यम-प्रीमियम होटलों की मांग, साथ ही यात्रा में बढ़ती रुचि में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। हमें इस क्षेत्र में पूंजी निवेश के आकर्षक अवसर दिख रहे हैं।’
बयान में कहा गया है, ‘कंपनी की रणनीति ऊंचे रिटर्न की संभावना वाले अच्छे स्थानों पर संपत्तियां हासिल करने पर टिकी है और इन बाजारों में वह प्रिज्म के नेटवर्क और स्थापित ब्रांड उपस्थिति का लाभ उठा रही है।’
संडे प्रॉपटेक निवेश मंच के रूप में भी काम करती है, जो प्रिज्म को न्यूनतम अग्रिम पूंजी के साथ प्रबंधन अनुबंधों के माध्यम से भारत में प्रीमियम होटलों को अपने साथ जोड़ने में सक्षम बनाता है। यह संरचना कंपनी को रणनीतिक साझेदारियों और परिचालन तालमेल से अधिकतम रिटर्न प्राप्त करते हुए अपने पोर्टफोलियो का कुशलतापूर्वक विस्तार करने में सक्षम बनाती है।