facebookmetapixel
Axis Bank Q2FY26 Result: मुनाफा 26% घटकर ₹5,090 करोड़ पर आया, NII 2% बढ़ीSMC Global का नया NCD इश्यू: मिल रहा 10% तक का फिक्स्ड ब्याज! जानिए कैसे आप उठा सकते हैं फायदाDiwali Pick: च्वाइस ब्रोकिंग ने चुने 5 सुपरहिट स्टॉक, चेक करें BUY रेंज और टारगेट्ससोना ₹1.26 लाख के पार! कैसे करें असली-नकली की पहचानLIC New Schemes: दिवाली से पहले एलआईसी ने शुरू की दो सबसे किफायती इंश्योरेंस स्कीम; चेक करें डीटेल्सBihar Assembly Elections 2025: जेडीयू ने बजाई चुनावी बिगुल, 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारीEPFO ने बदले नियम: पहले और अब – क्या है नया और कैसे मिलेगा लाभ?Midwest IPO: 450 करोड़ रुपये का आईपीओ, ₹1014- ₹1065 प्राइस बैंड; अप्लाई करना चाहिए या नहीं ?Housing Sale Q3: प्रीमियम सेगमेंट की ओर बढ़ रहा हाउसिंग मार्केट, वैल्यू के हिसाब से बिक्री 14% बढ़ी, संख्या में घटीHyundai India का मेगा प्लान! FY30 तक ₹45000 करोड़ का निवेश, लॉन्च करेगी 26 मॉडल

ICICI Lombard share: Q2 नतीजों के बाद 8% उछला शेयर; ब्रोकरेज ने अपग्रेड कर ‘BUY’ की रेटिंग; ₹2300 का दिया टारगेट

ICICI Lombard share: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नतीजे रिटेल हेल्थ और फायर सेगमेंट में मजबूत वृद्धि पर प्रकाश डालते है जबकि मोटर इंश्योरेंस बिजनेस में चुनौतियां दिखाते हैं

Last Updated- October 15, 2025 | 1:23 PM IST
ICICI Lombard share

ICICI Lombard share: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में करीब 8 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में तेजी सितंबर तिमाही के नतीजे दमदार रहने के चलते आई। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18.1 फीसदी बढ़कर 820 करोड़ रुपये पहुंच गया। शेयर में जारी तेजी के बीच ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नतीजे रिटेल हेल्थ और फायर सेगमेंट में मजबूत वृद्धि पर प्रकाश डालते है जबकि मोटर इंश्योरेंस बिजनेस में चुनौतियां दिखाते हैं।

ICICI Lombard Stock पर Motilal Oswal का टारगेट प्राइस: ₹2,300

मोतीलाल ओसवाल ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2,300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर करीब 25 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के शेयर मंगलवार को 1858 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, रेगुलटरी बदलाव के चलते वित्त वर्ष 2025-26 में रिकवरी की उम्मीद है। जीएसटी छूट से हेल्थ इंश्योरेंस और अधिक किफायती होगा। वहीं, ऑटो इंश्योरेंस पर रेट में कटौती से प्रदर्शन में सुधार की संभावना है। इससे कंपनी को बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का अच्छा मौका मिलेगा।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का रिटेल हेल्थ सेगमेंट लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रहा है। इसमें नए ग्राहकों की प्रभावी तरीके से जोड़ने की स्ट्रेटेजी और इसके ‘Elevate’ प्रोडक्ट की मजबूत मांग प्रमुख कारण हैं। इससे कंपनी को बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिल रही है।

यह भी पढ़ें: ताबड़तोड़ तेजी! Q2 रिजल्ट से पहले Tata Communications के शेयर रिकॉर्ड हाई को छूने के करीब

ICICI Lombard Share पर ICICI Sec का टारगेट प्राइस: ₹2,250

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने तिमाही नतीजों के बाद आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर अपनी रेटिंग को ‘ADD’ से अपग्रेड ‘BUY’ कर दिया है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 2,250 रुपये कर दिया है। पहले यह 2,078 रुपये था। इस तरह, शेयर 21 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि जीएसटी में छूट मिलने से हेल्थ और मोटर इंश्योरेंस ग्राहकों के लिए अब पहले की तुलना में अधिक किफायती हो गया है। मैनेजमेंट पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि कम हुई जीएसटी दरों का पूरा फायदा पॉलिसीहोल्डर्स को दिया जाएगा। इससे बीमा पॉलिसियों की बिक्री (वॉल्यूम) में वृद्धि होने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज के अनुसार, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड इस सकारात्मक रुझान का जिम्मेदारी के साथ लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। कंपनी अपनी पहुंच को और गहरा करने, ग्राहकों को बेहतर वैल्यू देने और अनुकूल मांग के माहौल को स्थायी प्रदर्शन में बदलने की दिशा में काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: Tech Mahindra share: Q2 में मुनाफे पर चोट से शेयर 2% फिसला, निवेशक अब क्या करें; बेचें या होल्ड रखें?

कैसे रहे ICICI Lombard के Q2 नतीजे?

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़त के साथ 819.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 693.95 करोड़ रुपये था। टोटल इनकम में वृद्धि की वजह से कंपनी के प्रॉफिट में इजाफा हुआ है।

कंपनी की टोटल इनकम जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 12.5 फीसदी की बढ़त के साथ 6,582.7 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, कंपनी की ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम 1.9 फीसदी घटकर 6,596 करोड़ रुपये रह गई। पिछले साल की इसी अवधि में यह 6,721 करोड़ रुपये थी। कंपनी के अनुसार, क्रॉप और मास हेल्थ को छोड़कर जीडीपीआई में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - October 15, 2025 | 12:46 PM IST

संबंधित पोस्ट