शेयर बाजार

Q2 Results Today: Axis Bank, HDB फाइनेंशियल से लेकर IRFC तक, 50 कंपनियों के आज आएंगे नतीजे

Q2 Results Today: टाटा कम्युनिकेशंस, ऊर्जा ग्लोबल, ओबेरॉय रियल्टी, हेरिटेज फूड्स और केईआई इंडस्ट्रीज उन कंपनियों में शामिल हैं जो बुधवार को नतीजे जारी करेंगी।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 15, 2025 | 8:37 AM IST

Q2 Results Today: एक्सिस बैंक, एचडीबी फाइनेंशियल समेत कुल 50 कंपनियां वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजे घोषित करेंगी। प्रमुख कंपनियों में इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), एक्सिस बैंक और टाटा कम्युनिकेशंस शामिल हैं। ये 15 अक्टूबर को अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी। इन कंपनियों में से कुछ डिविडेंड की भी घोषणा कर सकती हैं।

वहीं, आईटी सेक्टर की कंपनी टेक महिंद्रा ने मंगलवार को जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। टेक महिंद्रा का नेट लाभ दूसरी तिमाही में एक साल पहले की तुलना में 4.5 प्रतिशत घटकर 1,195 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, यह तिमाही आधार पर 1,141 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को तेलंगाना में भूखंड की बिक्री से 450 करोड़ रुपये का एकमुश्त असाधारण लाभ हुआ था।

यह भी पढ़ें: Q2 Results: कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे रह सकते हैं सुस्त, रेवेन्यू व आय में नरमी मुमकिन

इस बीच, बुधवार को इन कंपनियों के आएंगे Q2 नतीजे;

1. ऐलिया कमोडिटीज़ लिमिटेड

2. अडोर वेल्डिंग लिमिटेड

3. अद्विक कैपिटल लिमिटेड

4. अल्का इंडिया लिमिटेड

5. अमल लिमिटेड

6. एंजेल वन लिमिटेड

7. एक्सिस बैंक लिमिटेड

8. कॉन्टिनेंटल सिक्योरिटीज़ लिमिटेड

9. डेल्टा कॉर्प लिमिटेड

10. एमराल्ड फाइनेंस लिमिटेड

11. गोवरा लीज़िंग एंड फाइनेंस लिमिटेड

12. जीएसबी फाइनेंस लिमिटेड

13. जीटीवी इंजीनियरिंग लिमिटेड

14. जीनोमिक वैली बायोटेक लिमिटेड

15. हैथवे केबल एंड डाटा कॉम लिमिटेड

16. एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड

17. एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड

18. एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

19. हेरिटेज फूड्स लिमिटेड

20. हुह्तामाकी इंडिया लिमिटेड

21. इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड

22. केईआई इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड

23. केवल किरण क्लोदिंग लिमिटेड

24. के-सॉल्व्स इंडिया लिमिटेड

25. एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड
26. मंगलम ग्लोबल एंटरप्राइज लिमिटेड

27. एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

28. मोरारका फाइनेंस लिमिटेड

29. मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड

30. मुथूट कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड

31. मैसूर पेपर मिल्स लिमिटेड

32. नेशनल फिटिंग्स लिमिटेड

33. नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड

34. नुवोको विस्तास कॉर्पोरेशन लिमिटेड

35. ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड

36. पीएई लिमिटेड

37. क्विक हील टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

38. रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

39. रोसारी बायोटेक लिमिटेड

40. शाह फूड्स लिमिटेड

41. स्पेस इनक्यूबेट्रिक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

42. सुमेरु इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड

43. समिट सिक्योरिटीज लिमिटेड

44. टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड

45. टिप्स म्यूज़िक लिमिटेड

46. टोक्यो प्लास्ट इंटरनेशनल लिमिटेड

47. उमिया बिल्डकॉन लिमिटेड

48. युनिवा फूड

49. उर्जा ग्लोबल लिमिटेड

50. यश केमेक्स लिमिटेड

First Published : October 15, 2025 | 8:28 AM IST