facebookmetapixel
मध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमाना

Axis Bank Q2FY26 Result: मुनाफा 26% घटकर ₹5,090 करोड़ पर आया, NII 2% बढ़ी

तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income - NII) सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 13,744 करोड़ रुपये हो गई

Last Updated- October 15, 2025 | 5:15 PM IST
Axis Bank

Axis Bank Q2FY26 Result: देश के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, एक्सिस बैंक ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। Q2FY26 में बैंक का मुनाफा 26 फीसदी घटकर 5,090 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 6,918 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income – NII) सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 13,744 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 13,483 करोड़ रही थी।

Also Read: Housing Sale Q3: प्रीमियम सेगमेंट की ओर बढ़ रहा हाउसिंग मार्केट, वैल्यू के हिसाब से बिक्री 14% बढ़ी, संख्या में घटी

एक्सिस बैंक का नेट एनपीए 0.44% रहा

एक्सिस बैंक की परिचालन आय जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 3 फीसदी घटकर 10,413 करोड़ रुपये रह गई। बैंक की सितंबर, 2025 के अंत तक सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) 1.46 फीसदी रहीं। वहीं नेट एनपीए 0.44 फीसदी रहा जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 0.34 फीसदी था।

एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा, “इस तिमाही में, हमने एक संस्था के रूप में खुद को लगातार चुनौती दी ताकि वास्तविक प्रगति हासिल की जा सके। डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने से लेकर क्रेडिट की पहुंच बढ़ाने और उद्यमियों को सशक्त बनाने तक, हमारे इनोवेशन वास्तविक जरूरतों को सटीकता और पैमाने के साथ पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “आगे बढ़ते हुए, हमारा ध्यान एक ऐसे बैंक का निर्माण करने पर रहेगा जो चुस्त, समावेशी और हर परिस्थिति में टिकाऊ हो। एक ऐसा बैंक जो तेजी से बदलती दुनिया में उद्देश्य के साथ नेतृत्व करे।”

First Published - October 15, 2025 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट