facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

Fabtech Technologies IPO: आज फाइनल होगा आईपीओ का अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस

Fabtech Technologies IPO Allotment: फैबटेक टेक्नोलॉजीज आईपीओ को कुल 2.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल निवेशक केटेगरी को 2.08 गुना बुक किया गया।

Last Updated- October 03, 2025 | 9:38 AM IST
Pace Digitek share price

Fabtech Technologies IPO Allotment: फैबटेक टेक्नोलॉजीज आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट शुक्रवार (3 अक्टूबर) को फाइनल किया जाएगा। यह इश्यू 29 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 1 अक्टूबर को बंद हुआ था। कंपनी 6 अक्टूबर को सफल आवेदकों के डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट करेगी। जबकि जिन निवेशकों को अलॉटमेंट नहीं मिला, उनके लिए रिफंड भी इसी दिन जारी किया जाएगा। फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट किए जाएंगे। इसकी अनुमानित लिस्टिंग डेट 7 अक्टूबर है।

फैबटेक टेक्नोलॉजीज आईपीओ को तीसरे दिन तक कुल 2.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल निवेशक केटेगरी में 2.08 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की श्रेणी में 1.97 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) की श्रेणी में 2.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से में 2.01 गुना सब्सक्रिप्शन देखा गया।

यह भी पढ़ें: LG Electronics India IPO: 7 अक्टूबर से खुलेगा, प्राइस बैंड ₹1080-₹1140; ग्रे मार्केट में अभी से हलचल

Fabtech Technologies IPO Allotment चेक करने का प्रॉसेस

1. Fabtech Technologies IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Fabtech Technologies IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

फैबटेक टेक्नोलॉजीज (Fabtech Technologies IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://ipo.bigshareonline.com/ipo_status.html पर भी चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में IPO का सुपर शो! भारतीय शेयर मार्केट जुटा सकता है 5 अरब डॉलर, निवेशकों में जोश

Fabtech Technologies IPO GMP

फैबटेक टेक्नोलॉजीज आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹0 है। इसका मतलब है कि इसके शेयर इश्यू प्राइस ₹191 पर ही ट्रेड कर रहे हैं। न तो किसी प्रीमियम पर और न ही किसी डिस्काउंट पर। पिछले आठ सेशन की ग्रे मार्केट गतिविधि के आधार पर जीएमपी गिरावट के रुझान में है और इसके आगे और कम होने की संभावना जताई जा रही है। ‘ग्रे मार्केट प्रीमियम’ यह दर्शाता है कि निवेशक इश्यू प्राइस से अधिक भुगतान करने के लिए कितने तैयार हैं।

First Published - October 3, 2025 | 9:38 AM IST

संबंधित पोस्ट