Representational Image
Top- 5 Stocks Pick: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बैंक शेयरों में तेजी से बाजारों का शुरुआती सेशन में सपोर्ट मिला। घरेलू बाजार के बदलते मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउस दमदार फंडामेंट वाले शेयरों में लंबी अवधि के लिए खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।
ब्रोकरेज हाउस मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने सोमवार (6 अक्टूबर) को जारी अपने फंडामेंटल अपडेट में 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है। इस स्टॉक्स में APL Apollo Tubes, Vinati Organics, SBI, DLF, Gokaldas Exports शामिल है। ब्रोकरेज के मुताबिक, इस शेयरों में 1 साल से ज्यादा के नजरिए टारगेट लेकर चलना है। ये स्टॉक्स करीब 53 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं।
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹2000
CMP: ₹1738
अनुमानित रिटर्न: 15%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹2300
CMP: ₹1688
अनुमानित रिटर्न: 36%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹980
CMP: ₹867
अनुमानित रिटर्न: 13%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1010
CMP: ₹729
अनुमानित रिटर्न: 39%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1140
CMP: ₹745
अनुमानित रिटर्न: 53%
(नोट: CMP 3 अक्टूबर 2025)
एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (6 अक्टूबर) को मामूली बढ़त के साथ खुले। आईसीआईसीआई और एचडीएफसी समेत अन्य प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला। निवेशकों का फोकस वैश्विक बाजारों समेत कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, सोने के भाव और रुपये की चाल पर रहेगा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मामूली बढ़त के साथ 81,274.79 अंक पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9:20 बजे यह 95.79 अंक या 0.12 फीसदी की बढ़त लेकर 81,302.96 पर ट्रेड कर रहा था। इस तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी बढ़त के साथ 24,900 के पार खुला। सुबह 9:21 बजे यह 10.45 अंक या 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 24,904 अंक पर था।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)