facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग; 14 को रिजल्ट

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है, इसलिए उससे पहले चुनाव पूरे कर लिए जाएंगे

Last Updated- October 06, 2025 | 5:00 PM IST
Bihar Election 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग दो चरणों में होगी। पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को होगा। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। यह घोषणा आज यानि सोमवार को दिल्ली में शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है, इसलिए उससे पहले चुनाव पूरे कर लिए जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने यह भी बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर को होगी, 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर को होगी। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

बता दें कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 2 सीटें अनुसूचित जनजाति और 38 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इस बार का चुनाव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर वाला होने की उम्मीद है। एनडीए की अगुवाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं, जबकि महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का दबदबा है।

Also Read: बिहार में नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा: 25 लाख महिलाओं के खाते में ₹10 हजार ट्रांसफर

चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए कई नए कदम

चुनाव आयोग ने इस बार कई नए नियम बनाए हैं ताकि वोटिंग आसान और निष्पक्ष हो। हर पोलिंग बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे। बूथ लेवल ऑफिसर अब अपनी पहचान के लिए आईडी कार्ड साथ रखेंगे। वोटरों को पोलिंग बूथ के बाहर मोबाइल फोन जमा करना होगा। हर बूथ पर 100% वेबकास्टिंग होगी ताकि पूरी प्रक्रिया की निगरानी हो सके।

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बैलट पेपर में भी बदलाव किया गया है। अब बैलट पेपर पर उम्मीदवारों की तस्वीरें रंगीन होंगी, जिनमें चेहरा तीन-चौथाई हिस्सा कवर करेगा। सीरियल नंबर बड़े और बोल्ड अंकों में छपेंगे ताकि पढ़ने में आसानी हो। ये नए बैलट पेपर बिहार चुनाव में पहली बार इस्तेमाल होंगे।

चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को अपडेट करने का काम भी समय पर पूरा कर लिया है। यह काम 24 जून से शुरू हुआ था। राजनीतिक दलों ने आयोग से अपील की थी कि छठ पूजा के बाद तुरंत चुनाव कराए जाएं। छठ के समय बिहार में कई प्रवासी मजदूर अपने घर लौटते हैं, जिससे वोटिंग में ज्यादा लोग हिस्सा ले सकें।

2020 के विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए थे। उस समय कोविड-19 की वजह से कई पाबंदियां थीं। इस बार का मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा और जोरदार होने वाला है। मौजूदा विधानसभा में एनडीए के पास 131 सीटें हैं, जिनमें बीजेपी की 80, जेडी(यू) की 45, हम (सेकुलर) की 4 और दो निर्दलीय शामिल हैं। वहीं, महागठबंधन के पास 111 सीटें हैं, जिनमें आरजेडी की 77, कांग्रेस की 19, सीपीआई(एमएल) की 11, सीपीआई(एम) की 2 और सीपीआई की 2 सीटें हैं।

First Published - October 6, 2025 | 4:35 PM IST

संबंधित पोस्ट