Stock Market Update, October 6, 2025: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (6 अक्टूबर) को मामूली बढ़त के साथ खुले। आईसीआईसीआई और एचडीएफसी समेत अन्य प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला। निवेशकों का फोकस आज वैश्विक बाजारों समेत कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, सोने के भाव और रुपये की चाल पर रहेगा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मामूली बढ़त के साथ 81,274.79 अंक पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9:20 बजे यह 95.79 अंक या 0.12 फीसदी की बढ़त लेकर 81,302.96 पर ट्रेड कर रहा था।
इस तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी बढ़त के साथ 24,900 के पार खुला। सुबह 9:21 बजे यह 10.45 अंक या 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 24,904 अंक पर था।
वैश्विक स्तर पर जापान का निक्केई 4 प्रतिशत से अधिक बढ़कर एक रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। जापान में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने शनिवार को सानाए ताकायची को अपना नया नेता चुना। वे कट्टरपंथी कंजर्वेटिव हैं। इस चुनाव के बाद, सानाए ताकायची को जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद थे।
अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट मिलेजुले रूख के साथ बंद हुए। निवेशक सरकारी बंद के चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए व्यापार कर रहे थे। अमेरिकी सांसदों ने सरकार को खोलने के लिए धन जुटाने पर फिर से सहमति नहीं बनाई। इस बंद के कारण कुछ महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े भी स्थगित हो गए। इनमें सितंबर का रोजगार रिपोर्ट शामिल था, जिसे शुक्रवार को जारी किया जाना था। एसएंडपी 500 में 0.01 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, डाउ जोन्स 0.51 प्रतिशत बढ़ा, जबकि नैस्डैक 0.28 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।
कमोडिटी बाजार पर तेल ने सोमवार की शुरुआती ट्रेडिंग में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। ओपेक+ ने छोटे मासिक उत्पादन वृद्धि की घोषणा की है। इससे अतिरिक्त सप्लाई को लेकर चिंताएं कम हुईं। ब्रेंट क्रूड 63 सेंट यानी लगभग 1 प्रतिशत बढ़कर 65.16 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
मेनबोर्ड श्रेणी में टाटा कैपिटल का आईपीओ (Tata Capital IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और पेस डिजिटेक के शेयर शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे। एसएमई के मोर्चे पर केवीएस कास्टिंग्स, रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इम्पेक्स, एमपीके स्टील्स (इंडिया), अमीनजी रबर, मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज़ और भाविक एंटरप्राइजेज के शेयर शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे। डीएसएम फ्रेश फूड्स, ग्रीनलीफ एनवायरोटेक और श्लोका डाइज़ के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बंद होंगे।
टाटा कैपिटल आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। कंपनी का 15,511 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए सोमवार (6 अक्टूबर) से खुल गया है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 310 से 326 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ अप्लाई करने के लिए 6 अक्टूबर को खुलेगा और निवेशक 8 अक्टूबर तक आईपीओ के लिए कर सकेंगे। टाटा कैपिटल आईपीओ का लॉट साइज 46 इक्विटी शेयर है यानी हर एक लॉट में 46 शेयर होंगे।