facebookmetapixel
Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस 4 बजे53% तक रिटर्न के लिए इन 5 शेयरों में BUY का मौका, मिराए एसेट शेयरखान ने दी सलाहTata Steel को भेजा गया ₹2,410 करोड़ का डिमांड लेटर, जानें कंपनी ने क्या कहाPace Digitek IPO की पॉजिटिव लिस्टिंग, ₹227 पर लिस्ट हुए शेयरHDFC Bank Share: 15% तक रिटर्न दे सकता है शेयर, Q2 अपडेट के बाद ब्रोकरेज पॉजिटिव; बताई ये 3 बड़ी वजह₹27,000 करोड़ के IPOs से विदेशी निवेश की उम्मीद, रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत होकर खुलाSIP: हर महीने ₹2000 निवेश से 5, 10, 15 और 20 साल में कितना बनेगा फंड? देखें कैलकुलेशनGold Silver Price today: करवा चौथ से पहले सोना-चांदी ने फिर बनाया नया हाई; खरीदारी से पहले चेक करें आज के रेटShree Cement के शेयरधारकों के लिए बड़ी खबर! जानें इंटरिम डिविडेंड, Q2 नतीजे और रिकॉर्ड डेट कब हैPF Guide: नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर कैसे करें, जानें आसान तरीका

Gold Silver Price today: करवा चौथ से पहले सोना-चांदी ने फिर बनाया नया हाई; खरीदारी से पहले चेक करें आज के रेट

Gold-Silver Price: घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 1,19,200 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,47,200 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं

Last Updated- October 06, 2025 | 9:49 AM IST
Gold and Silver Price
Representative Image

Gold and Silver Price today: इस सप्ताह सोने चांदी की शुरुआत तेजी के साथ हुए और दोनों के वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 1,19,200 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,47,200 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए।

सोना रिकॉर्ड स्तर पर

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 787 रुपये की तेजी के साथ 1,18,900 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,18,113 रुपये था।  खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,108  रुपये की तेजी के साथ 1,19,221 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,19,426 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,18,900 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 1,19,426 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

यह भी पढ़ें: चांदी ने 9 महीनों में 61% की बढ़त बनाई, 2025 में सोने से आगे निकली

चांदी भी रिकॉर्ड स्तर तक चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही।  MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 883 रुपये की तेजी  के साथ 1,46,627 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,45,744 रुपये था।  खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,456 रुपये की तेजी के साथ 1,47,200 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,47,479 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,46,627 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने आज 1,47,479 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नए शिखर पर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई और दोनों के भाव उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। Comex पर सोना 3,913.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,908.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 37.80 डॉलर की तेजी के साथ 3,946.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव आज 3,951.40 डॉलर के भाव पर आज सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 48.06 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 47.96 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 30 डॉलर की तेजी के साथ 48.26 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव आज 48.31 डॉलर के भाव पर उच्च स्तर पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: Gold vs Silver: सोने से आगे निकली चांदी, लेकिन एक्सपर्ट क्यों दे रहे सोने में दांव लगाने की सलाह?

MCX, Comes पर Gold and Silver Price

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,18,900 1,18,113 1,19,221
चांदी 1,46,627 1,45,744 1,47,200
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,913.50 3,908.90 3,946.70
चांदी 48.06 47.96 48.26

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - October 6, 2025 | 9:35 AM IST

संबंधित पोस्ट