Stock Market Closing Bell, October 6, 2025: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (6 अक्टूबर) को मजबूती के साथ बंद हुए। इस हफ्ते से तिमाही नतीजों का सीजन शुरू होने से पहले आईटी स्टॉक्स में तेजी के चलते बाजार चढ़कर बंद हुआ। प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में खरीदारी ने भी बाजार को ऊपर की तरफ पुश किया। इसी के साथ प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में चढ़कर बंद हुए।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मामूली बढ़त के साथ 81,274.79 अंक पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, बाद में इंडेक्स में बढ़त कायम रही और अंत में यह 582.95 अंक या 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 81,790.12 पर बंद हुआ।
इस तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी बढ़त के साथ 24,900 के पार खुला। हालांकि, शुरूआती कारोबार में इंडेक्स में उठापठक दर्ज की गई। लेकिन अंत में यह 183.40 अंक या 0.74 फीसदी की मजबूती लेकर 25,077 पर बंद हुआ।
जियोजित इंवेस्टमेंट्स में रिसर्च हेड विनोद नयार ने कहा, ”घरेलू शेयर बाजार ने सेशन का समापन सकारात्मक रुख के साथ किया। इसमें फाइनेंशियल सर्विसेज और आईटी सेक्टर में बढ़त देखने को मिली। यह तेजी Q2 नतीजों से पहले देखने को मिली। बैंकिंग इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिसे बड़े अनुसूचित बैंकों की मजबूत तिमाही रिपोर्ट्स और आकर्षक वैल्यूएशन का समर्थन मिला। वहीं, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में भी उछाल आया। इसका कारण CGHS दरों में संशोधन रहा। अब निवेशकों की नजर Q2FY26 के नतीजों पर है। हालांकि बाजार की उम्मीदें फिलहाल मध्यम हैं, लेकिन Q3 के नतीजों को लेकर बाजार अधिक आशावादी है, क्योंकि कंज्यूमर मांग में वृद्धि देखी जा रही है।”
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टीसीएस, टेक महिंद्रा, एटरनल, ऐक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा बढ़त में रहने वाले शेयर रहे। इनमें 3 फीसदी तक की तेजी आई। दूसरी ओर, ट्रेंट, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड और टाइटन प्रमुख गिरावट वाले शेयर रहे।
सेक्टोरल स्तर पर निफ्टी आईटी इंडेक्स सबसे बड़ा बढ़त दर्ज करने वाला सेक्टर रहा। इसमें 2.28 फीसदी की तेजी आई। इसके बाद निफ्टी प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और हेल्थकेयर इंडेक्स में भी बढ़त देखने को मिली। वहीं, मेटल, एफएमसीजी और मीडिया सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही। ब्रोडर मार्केटस की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.28 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।
वैश्विक स्तर पर जापान का निक्केई 4 प्रतिशत से अधिक बढ़कर एक रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। जापान में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने शनिवार को सानाए ताकायची को अपना नया नेता चुना। वे कट्टरपंथी कंजर्वेटिव हैं। इस चुनाव के बाद, सानाए ताकायची को जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद थे।
अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट मिलेजुले रूख के साथ बंद हुए। निवेशक सरकारी बंद के चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए व्यापार कर रहे थे। अमेरिकी सांसदों ने सरकार को खोलने के लिए धन जुटाने पर फिर से सहमति नहीं बनाई। इस बंद के कारण कुछ महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े भी स्थगित हो गए। इनमें सितंबर का रोजगार रिपोर्ट शामिल था, जिसे शुक्रवार को जारी किया जाना था। एसएंडपी 500 में 0.01 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, डाउ जोन्स 0.51 प्रतिशत बढ़ा, जबकि नैस्डैक 0.28 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।
कमोडिटी बाजार पर तेल ने सोमवार की शुरुआती ट्रेडिंग में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। ओपेक+ ने छोटे मासिक उत्पादन वृद्धि की घोषणा की है। इससे अतिरिक्त सप्लाई को लेकर चिंताएं कम हुईं। ब्रेंट क्रूड 63 सेंट यानी लगभग 1 प्रतिशत बढ़कर 65.16 डॉलर प्रति बैरल हो गया।