आईपीओ

LG Electronics IPO: ₹11,607 करोड़ के इश्यू में निवेश से पहले इन बातों को जरूर समझें

LG Electronics India का ₹11,607 करोड़ का OFS IPO 7 अक्टूबर को लॉन्च हो रहा है। इस सार्वजनिक इश्यू की कीमत ₹1,080–₹1,140 प्रति शेयर रखी गई है

Published by
कुमार गौरव   
Last Updated- October 06, 2025 | 2:53 PM IST

LG Electronics India, दक्षिण कोरियाई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी LG Electronics की भारतीय शाखा, सोमवार, 7 अक्टूबर को अपने लंबे समय से प्रतीक्षित IPO के जरिए शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है। यह ₹11,607.01 करोड़ का इश्यू पूरी तरह OFS (Offer for Sale) होगा, जिसमें प्रमोटर LG Electronics Inc. 101.8 मिलियन इक्विटी शेयर बेचने की योजना बना रहा है।

IPO की कीमत और सब्सक्रिप्शन

इस सार्वजनिक इश्यू की कीमत ₹1,080–₹1,140 प्रति शेयर रखी गई है और प्रत्येक लॉट में 13 शेयर होंगे। सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

ग्रे मार्केट संकेत

IPO लॉन्च से पहले ग्रे मार्केट में शेयरों की स्थिति उत्साहजनक नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार, LG Electronics India के अनलिस्टेड शेयर लगभग ₹1,390 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹250 है, जो इश्यू की उच्चतम कीमत से लगभग 21.93% अधिक है।

IPO में निवेश से पहले जानें मुख्य बातें

जैसे-जैसे निवेशकों की रुचि बढ़ रही है, कंपनी के Red Herring Prospectus (RHP) में कुछ महत्वपूर्ण ताकत और जोखिम बताए गए हैं, जिन्हें संभावित निवेशकों को IPO में आवेदन करने से पहले ध्यान में रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें | Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप का ₹15,511 करोड़ का आईपीओ खुला, निवेशक करें सब्सक्राइब या नहीं?

निवेशकों के लिए प्रमुख जोखिम

  1. LG Electronics पर निर्भरता और रॉयल्टी:
    LG Electronics India अपने प्रमोटर LG Electronics पर कई व्यावसायिक कार्यों के लिए निर्भर है और बौद्धिक संपत्ति के उपयोग के लिए रॉयल्टी का भुगतान करती है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या कंपनी के संचालन और वित्तीय प्रदर्शन पर नकारात्मक असर डाल सकती है। RHP के अनुसार, कंपनी पर ₹315.3 करोड़ का रॉयल्टी भुगतान संबंधी संभावित देनदारी है।

  2. बड़े टैक्स क्लेम्स:
    कंपनी ₹4,717.05 करोड़ के कर दावों का सामना कर रही है, जो कंपनी के नेट वर्थ का लगभग 73.16% है। अनुकूल परिणाम न मिलने की स्थिति में इसका वित्तीय स्थिति और संचालन पर गंभीर असर हो सकता है।

  3. मुख्य उत्पाद श्रेणियों में राजस्व का भारी केंद्रीकरण:
    जून 2025 की तिमाही में 78.37% राजस्व होम अप्लायंसेस और एयर सॉल्यूशन डिविजन से आया। फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर और टीवी की बिक्री प्रमुख योगदानकर्ता हैं। इन उत्पादों की मांग में गिरावट से वित्तीय प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है।

  4. सप्लायर और सप्लाई चेन जोखिम:
    शीर्ष 10 सप्लायर्स ने जून 2025 की तिमाही में 32.25% कच्चे माल की आपूर्ति की। कई प्रमुख सामग्रियों का आयात किया जाता है, इसलिए अंतरराष्ट्रीय तनाव, आपूर्ति में बाधा या सप्लायर इश्यूज संचालन पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं।

  5. फ्रेमवर्क एग्रीमेंट का टर्मिनेशन रिस्क:
    LG Electronics India LG Group के साथ फ्रेमवर्क एग्रीमेंट के तहत काम करती है, जिसे 30 दिनों के नोटिस पर किसी भी पक्ष द्वारा समाप्त किया जा सकता है। एग्रीमेंट समाप्त होने पर संचालन और दीर्घकालिक संभावनाओं पर असर पड़ सकता है।

LG Electronics India की प्रमुख ताकतें

  1. होम अप्लायंसेस और कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में बाजार नेतृत्व:
    RHP के अनुसार, LG Electronics India भारत में होम अप्लायंसेस और कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में अग्रणी है। वॉशिंग मशीन, फ्रिज, पैनल टीवी, इन्वर्टर एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव जैसी श्रेणियों में कंपनी शीर्ष स्थान पर है।

  2. स्थानीय उपभोक्ता जरूरतों पर आधारित नवाचार:
    कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए कई नवाचार पेश किए हैं। 2011 में स्मार्ट टीवी और 2015 में OLED टीवी लॉन्च करने वाली LG Electronics India अग्रणी रही।

  3. व्यापक पैन-इंडिया वितरण और आफ्टर-सेल्स नेटवर्क:
    जून 2025 तक, कंपनी के पास 35,640 B2C टचपॉइंट्स हैं, जिनमें LG BrandShops, Reliance Retail, Croma, Vijay Sales और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

  4. मजबूत निर्माण क्षमता और स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला:
    नोएडा और पुणे में दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के साथ कंपनी ने घरेलू उत्पादन में अपनी स्थिति मजबूत की है। कुल बिक्री में इन इकाइयों का योगदान लगभग 85% है।

  5. मजबूत प्रमोटर और ब्रांड वैल्यू:
    LG Electronics India को LG Electronics के समर्थन और वैश्विक ब्रांड वैल्यू से लाभ मिलता है, जो उपभोक्ता विश्वास और बाजार स्थिति को मजबूत करता है।

First Published : October 6, 2025 | 2:47 PM IST