आज का अखबार

नए कर्तव्य भवन में तैयार हो रहा केंद्रीय बजट, नॉर्थ ब्लॉक युग का ऐतिहासिक अंत

इस साल भी बजट का परंपरागत हलवा बनेगा, कुछ सदस्यों का क्वारंटीन भी होगा, लेकिन यह एक अलग सेटिंग में होगा।

Published by
रुचिका चित्रवंशी   
Last Updated- January 16, 2026 | 9:09 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को जब केंद्रीय बजट पेश करेंगी तो कई चीजें याद की जाएंगी। यह किसी भी वित्त मंत्री द्वारा लगातार नवां बजट होगा, जो एक रिकॉर्ड है। साथ ही पहली बार रविवार को बजट पेश किया जाने वाला है। यह बजट बिल्कुल नई इमारत ‘कर्तव्य भवन’ में बनाया जा रहा है, जो नई दिल्ली में नए सेंट्रल विस्टा कॉम्प्लेक्स का हिस्सा है।

रायसीना हिल्स पर स्थित नॉर्थ ब्लॉक में दशकों से वित्त मंत्रालय रहा। इससे कर्तव्य भवन की दूरी महज 2.5 किलोमीटर है। लेकिन इसमें युग का बदलाव दिखता है, क्योंकि यह वित्त मंत्रालय का नया घर बना है।

नॉर्थ ब्लॉक की प्रतिष्ठित लाल पत्थर की इमारत भारत के भव्य वार्षिक बजट बनाने के अभ्यास के लिए एक परिचित पृष्ठभूमि रही है। यहां पूरी गोपनीयता के साथ और लगभग युद्ध स्तर पर बजट पर काम किया जाता रहा था। गलियारे सील किए जाते थे और प्रवेश सीमित था। केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान सुरक्षा की निगरानी रखते थे और प्रिटिंग प्रेस के क्षेत्र में करीब एक हफ्ते तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहता था, जहां इंटरनेट व मोबाइल सेवा नहीं होती थी। कुछ अधिकारियों का कहना है कि नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में बड़ी संख्या में लोग क्वारंटीन रहते थे, जिनकी संख्या 200 से के करीब हो सकती है।

इस साल भी बजट का परंपरागत हलवा बनेगा, कुछ सदस्यों का क्वारंटीन भी होगा, लेकिन यह एक अलग सेटिंग में होगा।

कर्तव्य भवन रायसीना हिल्स की वास्तुकला के गुंबदों और स्तंभों के विपरीत है। नए निवास को अधिकांश लोग ‘आधुनिक’ बताते हैं। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘किसी भी कॉरपोरेट ऑफिस के बारे में सोचें। देखने में इमारत वैसी ही है और कॉरपोरेट जैसा अनुभव होता है।’

क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी ने कहा, ‘निश्चित रूप से यह ज्यादा आधुनिक इमारत है और विकसित भारत के विजन के मुताबिक है।’ कर्तव्य भवन में ही सभी बजट पूर्व बैठकें और परामर्श के आयोजन हुए हैं।

First Published : January 16, 2026 | 9:09 AM IST