आईपीओ

Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप का ₹15,511 करोड़ का आईपीओ खुला, निवेशक करें सब्सक्राइब या नहीं?

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल लिमिटेड (Tata Capital IPO) का आईपीओ कुल 15,511.87 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू दो भागों में बांटा गया है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 06, 2025 | 9:15 AM IST

Tata Capital IPO GMP: टाटा कैपिटल आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। कंपनी का 15,511 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए सोमवार (6 अक्टूबर) से खुल गया है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 310 से 326 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ अप्लाई करने के लिए 6 अक्टूबर को खुलेगा और निवेशक 8 अक्टूबर तक आईपीओ के लिए कर सकेंगे। टाटा कैपिटल आईपीओ का लॉट साइज 46 इक्विटी शेयर है यानी हर एक लॉट में 46 शेयर होंगे।

ओपन होने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 4,642 करोड़ रुपये जुटा लिए। सरकारी बीमा दिग्गज लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) सबसे बड़े भागीदार के रूप में उभरी। इसने अलॉटमेंट का 15.08 प्रतिशत हासिल किया, जो 700 करोड़ रुपये के निवेश के बराबर है। एंकर बुक में अन्य संस्थागत निवेशकों की भी मजबूत भागीदारी रही। इनमें ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, निप्पोन इंडिया एमएफ, मोतीलाल ओसवाल एमएफ, अमांसा होल्डिंग्स और गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल शामिल हैं।

आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए रिजर्व है। कम से कम 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए और कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा कर्मचारियों के लिए 12 लाख इक्विटी शेयरों का रिजर्व रखा गया है।

टाटा कैपिटल आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 9 अक्टूबर को फाइनल रूप से तय किया जा सकता है। कंपनी 10 अक्टूबर को रिफंड प्रोसेस शुरू करेगी। टाटा कैपिटल के शेयर सोमवार, 13 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Canara Robeco IPO: प्राइस बैंड ₹253-266 हुआ तय, जानें सब्सक्रिप्शन और लिस्टिंग की तारीख

Tata Capital IPO GMP

टाटा कैपिटल आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, टाटा कैपिटल आईपीओ के नॉन-लिस्टेड शेयर 6 अक्टूबर को 326 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 326 रुपये के मुकाबले 7.5 रुपये या 2.30 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को दर्शाता है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) एक अनौपचारिक रकम होती है। यह वह राशि है जो निवेशक आईपीओ के इश्यू प्राइस से ज्यादा देने को तैयार रहते हैं। यह सौदा तब होता है जब शेयर बाजार में लिस्ट नहीं हुए होते। जीएमपी से बाजार की रुचि और मांग का अंदाजा लगता है। अगर जीएमपी ज्यादा हो, तो मतलब निवेशक उत्साहित हैं। इससे लिस्टिंग के दिन मुनाफा मिलने की उम्मीद बढ़ती है। अगर जीएमपी कम या निगेटिव हो, तो यह निवेश में कम रुचि दिखाता है।

Tata Capital IPO: अप्लाई करें या अवॉयड ?

Anand Rathi

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने टाटा कैपिटल आईपीओ पर ‘लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि ‘अपर प्राइस बैंड पर कंपनी की वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2024-25 के आय के हिसाब से P/E 32.3x, P/B 3.5x है। इश्यू के बाद कंपनी का मार्केट वैल्यू 1,38,38,827 करोड़ रुपये हो जायेगा। ब्रोकरेज ने कहा हमारा मानना है कि आईपीओ पूरी तरह से वैल्यूएशन पर है और हम इस आईपीओ को ‘लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब’ करने की सलाह देते हैं।

Canara Bank Securities 

केनरा बैंक सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने निवेशकों को टाटा कैपिटल आईपीओ को लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि आईपीओ का वैल्यूएशन FY25 के P/B 4x पर किया गया है, जो प्रतिस्पर्धियों के समान है। विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी भारत के बढ़ते एनबीएफसी क्षेत्र में अच्छी स्थिति में है। इसमें खुदरा और एसएमई लेंडिंग की मजबूत संभावनाएं हैं, जो डिजिटल नवाचार द्वारा समर्थित हैं। कंपनी का विविध पोर्टफोलियो, टाटा ब्रांड का विश्वास, समझदारी से किया गया देनदारी प्रबंधन, उच्च गुणवत्ता वाली संपत्ति और एआई-सक्षम “फिजिटल” मॉडल इसकी लॉन्ग टर्म ग्रोथ को सहारा देते हैं।

ICICI Direct 

आईसीआईसीआई डायरेक्ट के एनालिस्ट्स ने टाटा कैपिटल आईपीओ पर ‘अनरेटेड’ रेटिंग दी है। साथ ही कहा कि टाटा कैपिटल एक लचीला बिजनेस मॉडल पेश करती है। इसका फोकस अलग-अलग एसेट के मिश्रण से समर्थित निरंतर ग्रोथ पर है। एनालिस्ट्स ने कहा, “कंपनी का वर्तमान वैल्यूएशन इश्यू के बाद (ईएसओपी को छोड़कर) 3.5 गुना पी/बी है। हम इसे अनरेटेड रेटिंग देते हैं।’

Tata Capital IPO Details

टाटा कैपिटल लिमिटेड (Tata Capital IPO) का आईपीओ कुल 15,511.87 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू दो भागों में बांटा गया है। इसमें 21 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कुल राशि 6,846.00 करोड़ रुपये है। जबकि 26.58 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) पर होंगे। इसकी कुल राशि 8,665.87 करोड़ रुपये है।

यह आईपीओ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के उस निर्देश के तहत लाया जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि ‘अपर-लेयर’ श्रेणी में आने वाली एनबीएफसी कंपनियों को तीन साल के भीतर शेयर बाजार में लिस्ट होना जरुरी है। टाटा कैपिटल को सितंबर 2022 में ‘अपर-लेयर एनबीएफसी’ के रूप में क्लासिफाई किया गया था। इसी के अनुसार कंपनी अब लिस्टिंग प्रक्रिया पूरी कर रही है।

Tata Capital IPO Details
आईपीओ डेट 6 अक्टूबर 2025 से 8 अक्टूबर 2025 तक
लिस्टिंग डेट [-]
फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड ₹310 से ₹326 प्रति शेयर
लॉट साइज 46 शेयर
बिक्री का प्रकार नए शेयरों की बिक्री + ऑफर फॉर सेल
कुल इश्यू साइज़ 47,58,24,280 शेयर (₹15,511.87 करोड़ तक)
नया इश्यू 21,00,00,000 शेयर (₹6,846.00 करोड़ तक)
ऑफर फॉर सेल (OFS) 26,58,24,280 शेयर (₹8,665.87 करोड़ तक)
इश्यू का प्रकार बुक बिल्डिंग आईपीओ
सूचीबद्ध होगा बीएसई, एनएसई
First Published : October 6, 2025 | 8:35 AM IST