facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

बड़ी खबर! 8700 करोड़ रुपये में बिकी Haldiram की 10% हिस्सेदारी, अब आएगा IPO, FY24 में 4551 करोड़ रुपये सेल्स

भारत के 54 हजार करोड़ रुपये के नमकीन स्नैक्स बाजार में Haldiram का लगभग 13%हिस्सा है।

Last Updated- March 13, 2025 | 9:21 PM IST
Temasek nears deal to buy 10% stake in Haldiram at $10 billion valuation
प्रतीकात्मक तस्वीर

सिंगापुर की संप्रभु निवेश फर्म टेमासेक (Singapore’s sovereign investment firm Temasek) ने भारत की स्नैक्स निर्माता कंपनी हल्दीराम (Haldiram’s) के स्नैक्स डिवीजन में लगभग 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए लगभग 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर याने 8700 करोड़ रूपये से ज्यादा का सौदा पक्का किया है। यह जानकारी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में बुधवार को दी गई।

टेमासेक ने हल्दीराम को एक महत्वपूर्ण संपत्ति के रूप में देखा, जिससे भारत के तेजी से बढ़ते उपभोक्ता क्षेत्र में उसकी उपस्थिति मजबूत होगी। यह सौदा भारत के खाद्य और पेय उद्योग, विशेष रूप से नमकीन स्नैक्स क्षेत्र में विदेशी निवेशकों की बढ़ती रुचि को भी दर्शाता है।

पुनर्गठन के तहत, हल्दीराम स्नैक्स और हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल के मौजूदा शेयरधारकों की हिस्सेदारी अब 56 प्रतिशत और 44 प्रतिशत हो गई है। टेमासेक के इस सौदे के बाद, HSFPL हल्दीराम समूह के पूरे उपभोक्ता उत्पाद संचालन (consumer product operations) का प्रबंधन करेगा।

मार्केट रिसर्च फर्म Euromonitor International के अनुसार, कंपनी का भारत के 6.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के नमकीन स्नैक्स बाजार में लगभग 13 प्रतिशत हिस्सा है। पैकेज्ड स्नैक्स के अलावा, हल्दीराम भारत में रेस्टोरेंट चेन भी संचालित करता है, जिससे भारतीय खाद्य उद्योग में उसकी मजबूत उपस्थिति बनी हुई है।

Temasek के अलावा Bain Capital, Blackstone भी थे रेस में

कई वैश्विक निवेशकों ने इसमें रुचि दिखाई है। बैन कैपिटल (Bain Capital) और ब्लैकस्टोन (Blackstone) समेत कई PE फर्मों ने इस अनलिस्टेड कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की कोशिश की थी, जैसा कि बिजनेस स्टैंडर्ड ने पहले रिपोर्ट किया था। हालांकि टेमासेक ने अंततः सौदा हासिल कर लिया, लेकिन अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी (PE) दिग्गज ब्लैकस्टोन (Blackstone) ने भी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश की थी, लेकिन उसकी पेशकश कम मूल्यांकन पर थी। यह सौदा भारत के तेजी से बढ़ते उपभोक्ता उत्पाद (FMCG) क्षेत्र में हाल के सबसे बड़े सौदों में से एक है और इससे इस उद्योग में और अधिक विदेशी निवेश का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।

(FY24) में 4,551 करोड़ रुपये की सेल्स, 597 करोड़ रुपये का मुनाफा

हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल की कंसोलिडेटेड शुद्ध बिक्री (Net Sales) वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में 4,551 करोड़ रुपये (550 मिलियन अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 10.9 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है। कंपनी का शुद्ध लाभ (Net Profit) भी बढ़कर 597 करोड़ रुपये (72 मिलियन अमेरिकी डॉलर) हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 (FY23) के 436 करोड़ रुपये (53 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से अधिक था।

हल्दीराम की IPO लाने की योजना

बैंकिंग सूत्रों के अनुसार, हलोंदिराम्स के प्रमोटर अगले साल के भीतर कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करने (IPO) पर विचार कर रहे हैं। यदि यह योजना साकार होती है, तो इससे हल्दीराम की वित्तीय स्थिति एवं बाजार पहुंच और मजबूत हो सकती है।

Haldiram की प्रोफाइल

हल्दीराम स्नैक्स फूड्स (Haldiram Snacks Foods), जो दिल्ली और नागपुर शाखाओं की संयुक्त FMCG व्यवसाय इकाई है, भारत के स्नैक उद्योग की एक बड़ी कंपनी है। हल्दीराम ब्रांड तीन अलग-अलग परिवारों द्वारा संचालित किया जाता है, जो दिल्ली, नागपुर और कोलकाता में स्थित हैं। हालांकि, दिल्ली और नागपुर परिवारों ने अपने FMCG कारोबार – ‘Haldiram Snacks’ और ‘Haldiram Foods International’ को मिलाकर एक नई कंपनी ‘Haldiram Snacks Foods Private Ltd (HSFPL)’ बनाई है।

Vedanta: हिंदुस्तान जिंक के शेयरधारकों को लिखा पत्र, बता दिया 2030 का टारगेट

निवेशकों की खुल गई लॉटरी, Nayara Energy (Essar Oil) ला रही है 1894 करोड़ का buyback offer

8700 करोड़ में 10 % हिस्सेदारी, अब 4300 करोड़ से ज्यादा में 5% बेचेगा Haldiram

Vedanta पर बड़ी खबर! ऊंची ब्याज दर वाले कर्ज का किया भुगतान, शेयर्स पर रखें नजर

 

First Published - March 12, 2025 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट