facebookmetapixel
IPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहारSenior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति है

Aadhaar-PAN Linking: अभी तक नहीं किया लिंक? 1 जनवरी से आपका PAN कार्ड होगा बेकार!

इनकम टैक्स विभाग ने साफ कर दिया है कि 31 दिसंबर 2025 तक PAN और Aadhaar लिंक न होने पर 1 जनवरी 2026 से आपका PAN कार्ड डीएक्टिव कर दिया जाएगा।

Last Updated- November 04, 2025 | 3:19 PM IST
Aadhaar PAN linking
Representative Image

Aadhaar-PAN Linking: अगर आपने अभी तक अपने PAN कार्ड को अपने Aadhaar से लिंक नहीं किया है, तो ध्यान दें। इनकम टैक्स विभाग ने साफ कर दिया है कि 31 दिसंबर 2025 तक PAN और Aadhaar लिंक न होने पर 1 जनवरी 2026 से आपका PAN कार्ड डीएक्टिव कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि आप टैक्स रिटर्न नहीं भर पाएंगे, बैंक अकाउंट नहीं खोल पाएंगे और अन्य महत्वपूर्ण फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन भी नहीं कर पाएंगे।

Also Read: Post Office Scheme: ₹10,000 महीने की बचत से 10 साल में होगा 17 लाख का सपना सच! जानें पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम के बारे में

PAN कार्ड हर नागरिक के लिए जरूरी है। यह न सिर्फ टैक्स फाइलिंग के लिए आवश्यक है, बल्कि बैंकिंग, निवेश, प्रॉपर्टी लेनदेन और बड़े वित्तीय लेनदेन के लिए भी जरूरी होता है। इसलिए PAN कार्ड के डीएक्टिव होने से आपकी वित्तीय योजना प्रभावित हो सकती है।

ऐसे करें PAN और Aadhaar को लिंक:

  1. इनकम टैक्स की वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर “Link Aadhaar” ऑप्शन चुनें।
  3. अपना 10 अंकों का PAN और 12 अंकों का Aadhaar नंबर डालें।
  4. ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करते हुए 1,000 रुपये फीस का भुगतान करें।
  5. सबमिट करने के बाद आपका रिक्वेस्ट प्रोसेस हो जाएगा।

लिंकिंग स्टेटस कैसे चेक करें:

  • वेबसाइट पर “Link Aadhaar Status” पर क्लिक करें और PAN व Aadhaar नंबर डालें।
  • SMS के जरिए भी स्टेटस चेक किया जा सकता है। इसके लिए टाइप करें:
    UIDPAN <Aadhaar नंबर> <PAN नंबर> और 567678 या 56161 पर भेजें।
  • आपको तुरंत रिप्लाई में लिंकिंग स्टेटस मिल जाएगा।

ध्यान दें कि ऑनलाइन लिंकिंग के दौरान OTP उसी मोबाइल नंबर पर आएगा जो आपके Aadhaar से जुड़ा है। इसलिए अब तुरंत PAN और Aadhaar लिंक कर लें, ताकि नए साल की शुरुआत में कोई परेशानी न हो।

First Published - November 4, 2025 | 3:19 PM IST

संबंधित पोस्ट