facebookmetapixel
निवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजह

Paytm Q2 Results: दूसरी तिमाही में ₹21 करोड़ का मुनाफा, राजस्व में 24% की उछाल

Paytm: कंपनी का ऑपरेशनल राजस्व Q2FY26 में ₹2,061 करोड़ रहा, जो Q2FY25 के ₹1,659 करोड़ की तुलना में 24.23% अधिक है।

Last Updated- November 05, 2025 | 7:17 AM IST
PAYTM
Representative Image

फिनटेक कंपनी One97 Communications (Paytm) ने तिमाही Q2FY26 में शुद्ध लाभ ₹21 करोड़ रिपोर्ट किया है। यह पिछले साल इसी तिमाही में मिले ₹928 करोड़ के लाभ से बेहद कम है – उस समय का लाभ Zomato को मूवी-टिकटिंग और इवेंट्स बिजनेस बेचने पर मिले असाधारण लाभ से बढ़ा हुआ था। सीक्वेंशियली (पिछली तिमाही के मुकाबले) शुद्ध लाभ 83% गिरकर ₹123 करोड़ से ₹21 करोड़ रह गया।

कंपनी का ऑपरेशनल राजस्व Q2FY26 में ₹2,061 करोड़ रहा, जो Q2FY25 के ₹1,659 करोड़ की तुलना में 24.23% अधिक है। तिमाही के अन्य आय (other income) की रकम ₹222 करोड़ रही, जबकि एक साल पहले यह ₹175 करोड़ थी। पिछले क्वार्टर (Q1FY26) से ऑपरेशनल राजस्व में 7.5% का उछाल आया — Q1FY26 में यह ₹1,918 करोड़ था; अन्य आय पिछले क्वार्टर में ₹241 करोड़ दर्ज की गई थी।

खर्चों में कटौती करते हुए कंपनी ने Q2FY26 में कुल खर्च करीब 8% कम कर ₹2,062 करोड़ किया, जबकि Q2FY25 में खर्च ₹2,245 करोड़ था। सीक्वेंशियली खर्चों में थोड़ी बढ़त रही – Q1FY26 के ₹2,016 करोड़ के मुकाबले यह 2.3% बढ़ा।

कंपनी ने बताया कि वह अपनी पूरी-स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Paytm Payments Services (PPSL) में अधिकतम ₹2,250 करोड़ का निवेश करने जा रही है – यह निवेश राइट्स इश्यू के जरिए होगा। इसका उद्देश्य PPSL की नेट वर्थ मजबूत करना, ऑफलाइन मर्चेंट पेमेंट बिजनेस के अधिग्रहण का भुगतान, वर्किंग कैपिटल और मर्चेंट पेमेंट्स में नेतृत्व बनाए रखना बताया गया है। यह लेन-देन 31 दिसंबर, 2025 से पहले पूरा होने की उम्मीद है।

PPSL का FY25 राजस्व ₹1,171.6 करोड़ रहा, जबकि FY24 में यह ₹2,294 करोड़ था। कंपनी ने हाल ही में आंतरिक पुनर्गठन के तहत अपने ऑफलाइन मर्चेंट पेमेंट कारोबार को RBI नियमों का पालन करने के लिए PPSL में ट्रांसफर किया था। अब ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट पेमेंट ऑपरेशन्स एक ही रेगुलेटेड इकाई के तहत समेकित होंगे – PPSL को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेशन के लिए RBI से प्रिंसिपल-अनुमोदन भी मिला है।

कंपनी ने यह भी बताया कि मनीषा राज रजिन्हानी (Manisha Raj Raisinghani) को पांच साल के लिए अतिरिक्त निदेशक – नॉन-एक्जीक्यूटिव, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

First Published - November 5, 2025 | 6:52 AM IST

संबंधित पोस्ट