facebookmetapixel
सेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह

8700 करोड़ में 10 % हिस्सेदारी, अब 4300 करोड़ से ज्यादा में 5% बेचेगा Haldiram

यह 5% हिस्सेदारी बिक्री कंपनी के प्री-इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) प्लेसमेंट का हिस्सा है।

Last Updated- March 13, 2025 | 9:20 PM IST
Temasek in talks to pick minority stake in Haldiram's at $11 bn valuation

सिंगापुर के टेमोसेक (Singapore’s sovereign investment firm Temasek) को 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के बाद प्रमुख भारतीय पारंपरिक स्नैक्स कंपनी हल्दीराम (Haldiram’s)अब कंपनी में 5 प्रतिशत और हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है। सूत्रों के मुताबिक ये रकम लगभग $500 मिलियन में होगी। यह हिस्सेदारी बिक्री कंपनी के प्री-इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) प्लेसमेंट का हिस्सा है। अन्य प्राइवेट इक्विटी निवेशक जो स्नैक्स प्रमुख में हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में थे, उन्होंने बहुत उच्च मूल्यांकन का हवाला देते हुए पीछे हट गए।

सूत्रों ने बताया कि कंपनी का संचालन प्रमोटरों, यानी अग्रवाल परिवार द्वारा जारी रहेगा। परिवार बिक्री से प्राप्त राशि का एक हिस्सा व्यवसाय को बढ़ाने के लिए उपयोग कर सकता है और बाकी राशि परिवार के ऑफिस द्वारा अन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। हल्दीराम्स पहले उच्च मूल्यांकन की तलाश कर रहा था, लेकिन पिछले छह महीनों में भारतीय शेयर बाजारों में हुई तेज गिरावट और खाद्य कंपनियों के दिसंबर तिमाही परिणामों में आई रुझान ने खरीदारों को सतर्क कर दिया।

परिवार टिप्पणी देने के लिए उपलब्ध नहीं था और टेमासेक ने इस सौदे पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। कंपनी विभिन्न खरीदारों, जिसमें उपभोक्ता वस्त्र कंपनियां और प्राइवेट इक्विटी (PE) कंपनियां शामिल हैं, के साथ हिस्सेदारी बेचने के लिए बातचीत कर रही है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और ब्लैकस्टोन उन कंपनियों में शामिल हैं जिनके साथ कंपनी बातचीत कर रही है।

अग्रवाल परिवार ने भारत में हल्दीराम के तीन अलग-अलग संस्थाओं का संचालन किया, जिसमें दिल्ली, नागपुर और कोलकाता शाखाएं संस्थापक के ब्रांड के तहत स्वतंत्र व्यवसाय चला रही थीं। हालांकि, दिल्ली और नागपुर परिवारों ने मिलकर हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (HFIPL) और हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड (HSPL) के तेजी से मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) व्यवसायों को मिलाने के लिए एक नई कंपनी, हल्दीराम स्नैक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (HSFPL), का गठन किया। विलय की शर्तों के तहत, HSPL और HFIPL के मौजूदा शेयरधारक क्रमशः नई कंपनी में 56 प्रतिशत और 44 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेंगे। HSFPL पूरी हल्दीराम समूह के लिए उपभोक्ता उत्पाद संचालन की देखरेख करेगा। रेस्टोरेंट व्यवसाय को एक अलग कंपनी में विभाजित कर दिया गया है और यह बिक्री के लिए नहीं रखा गया है।

 

बड़ी खबर! 8700 करोड़ रुपये में बिकी Haldiram की 10% हिस्सेदारी, अब आएगा IPO, FY24 में 4551 करोड़ रुपये सेल्स

 

 

 

First Published - March 13, 2025 | 9:05 PM IST

संबंधित पोस्ट