आईपीओ

Groww IPO Day-1: दोपहर 2 बजे तक 36% सब्सक्राइब, रिटेल कोटा पूरा भरा; पैसे लगाएं या नहीं? GMP दे रहा खास संकेत

Groww IPO: ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी के आईपीओ का कुल सब्सक्रिप्शन दोपहर 12:19 बजे तक 0.25 गुना रहा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 04, 2025 | 2:18 PM IST

Groww IPO Day-1: ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का आईपीओ 4 नवंबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। यह 7 नवंबर 2025 तक निवेशकों के लिए उपलब्ध रहेगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 6,632.30 करोड़ रुपये जुटाएगी।

Groww IPO सब्सक्रिप्शन की स्थिति (Day 1)

ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी के आईपीओ का कुल सब्सक्रिप्शन दोपहर 02:04 बजे तक 0.36 गुना रहा।

कैटेगरी अनुसार सब्सक्रिप्शन:

  • एंकर निवेशक: 29.84 करोड़ शेयरों के लिए 100% सब्सक्रिप्शन हुआ।
  • क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) बिना एंकर: केवल 0.00 गुना सब्सक्रिप्शन, यानी बहुत कम निवेश।
  • नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशक (NII): 0.37 गुना सब्सक्रिप्शन। इसमें बड़े निवेशक (₹10 लाख से ऊपर) ने 0.22 गुना और छोटे निवेशक (₹10 लाख से नीचे) ने 0.66 गुना सब्सक्राइब किया।
  • रिटेल निवेशक: सबसे अधिक रुचि दिखाई, 1.45 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ।

कुल आवेदन संख्या: 4,19,105
कुल शेयरों की पेशकश: 36.48 करोड़, और कुल राशि: ₹1,330.52 करोड़।

आईपीओ का ढांचा और निवेश विवरण

कुल इश्यू ₹6,632.30 करोड़ का है, जिसमें 10.60 करोड़ नए शेयर (फ्रेश इश्यू) ₹1,060 करोड़ के लिए जारी किए जाएंगे और 55.72 करोड़ शेयर (OFS) ₹5,572.30 करोड़ के लिए बिक्री के लिए रखे गए हैं। प्राइस बैंड ₹95 से ₹100 प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशक न्यूनतम 150 शेयर (₹15,000) से निवेश कर सकते हैं। वहीं, छोटे नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशक (sNII) के लिए 2,100 शेयर (₹2,10,000) और बड़े NII (bNII) के लिए 10,050 शेयर (₹10,05,000) का निवेश करना होगा।

आरक्षण कैटेगरी

कंपनी ने निवेशकों के लिए अलग-अलग कैटेगरी में शेयर आरक्षित किए हैं। क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल निवेशकों (QIB) को 75%, नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों (NII) को 15% और रिटेल निवेशकों (RII) को 10% शेयर आवंटित किए गए हैं। एंकर निवेशकों के लिए 45% शेयर आरक्षित हैं।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में Kotak Mahindra Capital Co. Ltd. और रजिस्ट्रार के रूप में MUFG Intime India Pvt. Ltd. नियुक्त हैं। आईपीओ का अलॉटमेंट 10 नवंबर 2025 और लिस्टिंग 12 नवंबर 2025 को होने का अनुमान है।

ग्रो आईपीओ: अप्लाई करें या नहीं?

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का आईपीओ निवेशकों के लिए खुला है। इस आईपीओ को लेकर ब्रोकरेज और एनालिस्ट्स ने अपनी राय दी है, जो निवेशकों को निर्णय लेने में मदद कर सकती है।

Arihant Capital की सलाह

Arihant Capital ने अपने नोट में कहा कि 100 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर इस इश्यू का मूल्य प्रति शेयर 2.96 रुपये के EPS के आधार पर 33.84x के P/E रेश्यो पर है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह आईपीओ लिस्टिंग गेन के लिए उपयुक्त है। इसलिए निवेशकों को इसे ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह दी गई है।

Anand Rathi Research की राय

अनंद राठी रिसर्च के अनुसार, ग्रो ने ग्राहक अधिग्रहण के बाद पहले तिमाही में मजबूत और स्थिर रिटेंशन दर दिखाई है। वित्त वर्ष 2022 से 31 मार्च 2025 तक रिटेंशन दर 84.8% से 92.9% के बीच रही। कंपनी ने अपनी अधिकांश तकनीक इन-हाउस विकसित की है, जिससे ग्राहकों को सहज और बेहतर अनुभव मिला। एनालिस्ट्स का मानना है कि आईपीओ पहले से ही पूरी तरह फूली प्राइस्ड है। इसलिए उन्हें इसे ‘सब्सक्राइब – लॉन्ग टर्म’ रेटिंग दी गई है।

First Published : November 4, 2025 | 12:51 PM IST