SBI Q2 Results 2025: भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजों में एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया है। बैंक ने मंगलवार, 4 नवंबर को बताया कि उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 6.4% बढ़कर ₹21,504.49 करोड़ पर पहुंच गया। पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा ₹20,219.62 करोड़ था।
स्टैंडअलोन आधार पर भी बैंक का प्रदर्शन बेहतर रहा। इस बार SBI का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट ₹20,159.67 करोड़ रहा, जो पिछले साल की ₹18,331.44 करोड़ की तुलना में 10% की बढ़त दिखाता है। अगर नेट प्रॉफिट (माइनॉरिटी इंटरेस्ट के बाद) देखा जाए, तो इसमें भी 11% की साल-दर-साल बढ़त दर्ज की गई है।
SBI Q2 results के बाद निवेशकों का रुझान SBI की ओर झुका। शुक्रवार को शेयर ₹4.95 बढ़कर ₹955.20 पर ट्रेड कर रहा था, यानी 0.52% की बढ़त इस दौरान देखने को मिली। शेयर का 52 हफ्ते का हाई ₹955.95 और लो ₹679.65 रहा।
वहीं, बीते एक हफ्ते में शेयर में 2.42%, दो हफ्तों में 4.92%, और एक महीने में करीब 10% की बढ़त दर्ज की गई है। अगर लंबे समय की बात करें तो पिछले 1 साल में 14.82%, 3 साल में 60.47%, और 5 साल में 360% की बढ़त देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: Q2 Results: एयरटेल का मुनाफा दोगुना, अंबुजा का चार गुना बढ़ा; टाइटन 59% उछला
बैंक का PE रेशियो 12.07 और ROE 17.41 दिखाता है कि यह अभी भी मजबूत वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है। बाजार पूंजी (Mcap Full) ₹8,81,523 करोड़ है, जिससे यह भारत के सबसे मूल्यवान पब्लिक सेक्टर बैंकों में शामिल है। SBI की लंबी अवधि की ग्रोथ और स्टेबल रिटर्न्स को देखते हुए, यह बैंकिंग सेक्टर में निवेशकों की पसंद बना हुआ है।