facebookmetapixel
PhysicsWallah IPO: 11 नवंबर को खुलेगा ₹3,480 करोड़ का आईपीओ, अलख पांडे और प्रतीक बूब बेचेंगे ₹190 करोड़ के शेयरSun Pharma Q2FY26 results: मुनाफा 3% बढ़कर ₹3,118 करोड़ पर, रेवेन्यू भी बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी की कीमतों में तेजी, गोल्ड फिर ₹1.20 लाख के पारसड़क से लेकर रक्षा तक निवेश की रफ्तार तेज, FY26 में कैपेक्स 52% तक पंहुचाICICI Pru Life ने उतारा BSE 500 एन्हांस्ड वैल्यू 50 इंडेक्स फंड, इस नए ULIP प्लान में क्या है खास?BEML Q2 results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 6% घटकर ₹48 करोड़, कमाई में भी आई कमीFTA में डेयरी, MSMEs के हितों का लगातार ध्यान रखता रहा है भारतः पीयूष गोयलसरकार ने ‘QuantumAI’ नाम की फर्जी निवेश स्कीम पर दी चेतावनी, हर महीने ₹3.5 लाख तक की कमाई का वादा झूठाStocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफाEPF नियमों पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: विदेशी कर्मचारियों को भी देना होगा योगदान

Navratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसला

 RITES Limited 11 नवंबर को बोर्ड मीटिंग करने जा रही है। इस बैठक में सितंबर तिमाही के नतीजों के साथ दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जा सकता है।

Last Updated- November 05, 2025 | 8:47 AM IST
Indian Railway

रेलवे मंत्रालय के तहत आने वाली सरकारी कंपनी RITES Limited जल्द ही अपने शेयरधारकों को एक और अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने की घोषणा कर सकती है। कंपनी ने 31 अक्टूबर को दिए अपने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि निदेशक मंडल (Board of Directors) की अगली मीटिंग 11 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।

इस बैठक में कंपनी सितंबर 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजों को मंजूरी देगी और साथ ही अंतरिम डिविडेंड देने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। कंपनी ने अपने बयान में कहा है, “कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक मंगलवार, 11 नवंबर 2025 को होगी। इस बैठक में 30 सितंबर 2025 तक की तिमाही और आधे साल के बिना ऑडिट किए गए वित्तीय नतीजों पर चर्चा की जाएगी।” कंपनी ने आगे बताया, “वित्त वर्ष 2025-26 के लिए, अगर मंजूरी मिली, तो इक्विटी शेयरों पर दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया जाएगा।”

कब हुई थी पिछली डिविडेंड घोषणाएं?

RITES Limited अपने निवेशकों को लगातार अच्छा मुनाफा देती रही है। कंपनी का डिविडेंड यील्ड 3.02% है, यानी हर साल कंपनी अपने शेयर की कीमत के हिसाब से लगभग इतना फायदा निवेशकों को देती है। फिलहाल कंपनी का शेयर करीब ₹250 के आसपास चल रहा है। साल 2025 में कंपनी ने अब तक तीन बार डिविडेंड दिया है। फरवरी में ₹1.90 प्रति शेयर, अगस्त में ₹1.20 प्रति शेयर और सितंबर में ₹2.65 प्रति शेयर।

पिछले साल 2024 में भी RITES ने तीन बार डिविडेंड दिया था और इसके साथ 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर भी जारी किए थे। यानी, हर एक शेयर के बदले निवेशकों को एक और शेयर मिला। उस समय फरवरी में ₹4.75, अगस्त में ₹2.50, और सितंबर में बोनस के बाद ₹5 प्रति शेयर डिविडेंड दिया गया था। इसके पहले 2023 और 2022 में कंपनी ने निवेशकों को क्रमशः ₹20.25 और ₹19.50 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

यह भी पढ़ें | Stock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर NSE-BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग; देखें अगली छुट्टी कब है

कैसा रहा RITES का शेयर प्रदर्शन?

RITES Limited देश की बड़ी कंपनियों में शामिल है और यह BSE 500 इंडेक्स का हिस्सा है। बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में लगभग 10% की गिरावट आई है। हालांकि, अगर दो साल का प्रदर्शन देखें, तो शेयर ने करीब 14% की बढ़त दिखाई है।

लंबी अवधि में RITES के शेयर ने अपने निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है। पिछले पांच सालों में इस रेलवे कंपनी के शेयर ने लगभग 109% का रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि जिसने पांच साल पहले RITES में निवेश किया था, उसकी रकम अब लगभग दोगुनी से भी ज्यादा हो चुकी है।

First Published - November 5, 2025 | 8:40 AM IST

संबंधित पोस्ट