facebookmetapixel
Gold Price: सोने की कीमतों में 1% की तेजी, चेक करें ताजा भावअक्टूबर में डेरिवेटिव ने फिर पकड़ी रफ्तार, दैनिक औसत कारोबार 12 महीने के हाई परMaharashtra: चेक बाउंस मामले में कपड़ा कारोबारियों के अरबों रुपये फंसेM&M ब्लॉक डील के जरिए RBL बैंक में बेचेगी 3.45% हिस्सेदारी, सौदे की कुल वैल्यू ₹682 करोड़PhysicsWallah IPO: 11 नवंबर को खुलेगा ₹3,480 करोड़ का आईपीओ, अलख पांडे और प्रतीक बूब बेचेंगे ₹190 करोड़ के शेयरSun Pharma Q2FY26 results: मुनाफा 3% बढ़कर ₹3,118 करोड़ पर, रेवेन्यू भी बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी की कीमतों में तेजी, गोल्ड फिर ₹1.20 लाख के पारसड़क से लेकर रक्षा तक निवेश की रफ्तार तेज, FY26 में कैपेक्स 52% तक पंहुचाICICI Pru Life ने उतारा BSE 500 एन्हांस्ड वैल्यू 50 इंडेक्स फंड, इस नई स्कीम में क्या है खास?BEML Q2 results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 6% घटकर ₹48 करोड़, कमाई में भी आई कमी

IndiGo Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹2,582 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 9.3% बढ़ा

एयरलाइन कंपनी की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी सितंबर में 64.3 फीसदी थी। बीएसई पर एयरलाइन के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 5,635 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए

Last Updated- November 04, 2025 | 5:34 PM IST
IndiGo Q2FY26 results

IndiGo Q2FY26 results: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पैरेट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 2,582.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एयरलाइन का पिछले वर्ष की इसी तिमाही में घाटा 986.7 करोड़ रुपये रहा था।

इंडिगो का रेवेन्यू 9.3% बढ़ा

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 9.3 फीसदी बढ़कर 18,555 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 16,969 करोड़ रुपये था।

Also Read: Q2 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 83.7% बढ़कर ₹3198 करोड़, लेकिन रेवेन्यू 6% घटा

मुद्रा में उतार-चढ़ाव से बढ़ा घाटा

जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय 19,599.5 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 17,759 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने बयान में कहा कि मुद्रा में उतार-चढ़ाव के कारण जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए शुद्ध घाटा 2,582.10 करोड़ रुपये रहा।

इसमें कहा गया, ‘‘मुद्रा के प्रभाव को छोड़कर, इंडिगो ने 103.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 7,53.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।’’

रिजल्ट पर इंडिगो के सीईओ ने क्या कहा?

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि कंपनी की अनुकूलित क्षमता तैनाती ने हमें मुद्रा उतार-चढ़ाव के प्रभाव को छोड़कर रेवेन्यू में 10 फीसदी की वृद्धि हासिल करने में सक्षम बनाया है। पिछले साल के परिचालन घाटे की तुलना में 104 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ हुआ है।

Also Read: SBI Q2 Results: भारत के सबसे बड़े बैंक SBI का मुनाफा 6% बढ़ा, शेयरों में तेजी

उन्होंने आगे कहा, “साल की शुरुआत में पूरे उद्योग को कई बाहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन जुलाई में स्थिरता आई और अगस्त व सितंबर में मजबूत सुधार देखने को मिला। आगे की ओर देखते हुए, हमने मांग को पूरा करने और विकास को जारी रखने के लिए वर्ष की दूसरी छमाही के लिए अपने परिचालन योजनाओं को बढ़ाया है। इसके साथ ही, हमने वित्त वर्ष 2026 के लिए अपनी क्षमता वृद्धि के अनुमान को बढ़ाकर ‘अर्ली टीन्स ग्रोथ’ (लगभग 10–13%) तक किया है।”

एयरलाइन कंपनी की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी सितंबर में 64.3 फीसदी थी। बीएसई पर एयरलाइन के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 5,635 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - November 4, 2025 | 5:29 PM IST

संबंधित पोस्ट