facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Vedanta पर बड़ी खबर! ऊंची ब्याज दर वाले कर्ज का किया भुगतान, शेयर्स पर रखें नजर

कंपनी पर 55 करोड़ डालर का शुद्ध कर्ज कम हुआ, जिससे इसके बहीखाते में और मजबूती आई है। रेटिंग एजेंसियों ने इस कदम को सकारात्मक रूप से लिया है।

Last Updated- March 12, 2025 | 5:44 PM IST
Vedanta

खनन समूह वेदांता लिमिटेड (Mining conglomerate Vedanta Ltd) ने पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) से मिली राशि और कम ब्याज दर पर 35 करोड़ डॉलर की नई सुविधा के मिश्रण से 90 करोड़ डॉलर के उच्च लागत वाले ऋण का भुगतान किया है। इसके परिणामस्वरूप कंपनी पर 55 करोड़ डालर का शुद्ध कर्ज कम हुआ और इसके बहीखाते में और मजबूती आई है।

यह ऋण वेदांता की सहायक कंपनी THL Zinc Ventures ने मई 2023 में 13.9 प्रतिशत ब्याज दर पर लिया था, जिसे आंशिक रूप से जून 2024 में वेदांता द्वारा जुटाए गए 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के क्यूआईपी फंड से चुकाया गया।

सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा, वेदांता (Vedanta) ने जेपी मॉर्गन और अन्य बैंकरों से 9.6 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से 35 करोड़ डॉलर का नया ऋण जुटाया, जिससे वार्षिक ब्याज लागत नौ करोड़ डॉलर कम हो गई।

यह कदम वेदांता की व्यापक ऋण कमी (deleverage) रणनीति के अनुरूप है। दिसंबर तिमाही तक, कंपनी का शुद्ध ऋण-से-EBITDA अनुपात 1.9x (Q1 FY24) से घटकर 1.4x हो गया, जबकि इसका मध्यम अवधि का लक्ष्य 1x है।

इस बीच, वेदांता की मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड ( Vedanta Resources Ltd (VRL)) ने अपना ऋण घटाकर 4.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर कर दिया है, जो एक दशक में सबसे निचला स्तर है।

फरवरी में, वेदांता ने 9.40-9.50 प्रतिशत कूपन दर पर 2,600 करोड़ रुपये के असुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCDs) जारी किए, जिसमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, कोटक, निप्पॉन, आदित्य बिड़ला सन लाइफ और एक्सिस सहित संस्थागत निवेशकों की भागीदारी रही।

रेटिंग एजेंसियों ने इस कदम को सकारात्मक रूप से लिया है। ICRA और CRISIL ने वेदांता को ‘AA रेटिंग/विकासशील प्रभावों के साथ वॉच’ (AA Rating/Watch with Developing Implications) प्रदान की, जिससे कंपनी को भविष्य में कम लागत पर पुनर्वित्त के विकल्पों को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

Fitch की आई रिपोर्ट, इन बैंकों की रेटिंग में किया बदलाव

Vedanta: हिंदुस्तान जिंक के शेयरधारकों को लिखा पत्र, बता दिया 2030 का टारगेट

First Published - March 12, 2025 | 5:41 PM IST

संबंधित पोस्ट