Bharti Airtel Q2 Result: टेलीकॉम सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक भारती एयरटेल ने सोमवार को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दोगुना से ज्यादा की छलांग लगाकर 8,651 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 4,153.4 करोड़ रुपये था।
एक्सचेंज फाइलिंग में टेलीकॉम कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू 25.7 फीसदी बढ़कर 52,145 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 41,473.3 करोड़ रुपये था।
भारती एयरटेल का भारत में रेवेन्यू सालाना आधार पर 22.6 फीसदी बढ़कर 38,690 करोड़ रुपये हो गया।
टेलीकॉम ऑपरेटरों की ग्रोथ मापने का एक प्रमुख पैमाना मोबाइल एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) भारती एयरटेल के लिए भारत में इस तिमाही में लगभग 10 फीसदी बढ़कर 256 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 233 रुपये था।
कंपनी के वाइस-चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने एक बयान में कहा, “हमने एक और मजबूत तिमाही प्रदर्शन दर्ज किया है। हमारा कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 52,145 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से 5.4 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है और हमारे पोर्टफोलियो की मजबूती को उजागर करता है। हमारा भारत का रेवेन्यू, जिसमें पैसिव इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज भी शामिल हैं, 2.9 फीसदी बढ़ा है। वहीं, अफ्रीकी बिजनेस ने भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा, जहां कॉनस्टेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ 7.1 फीसदी रही।”
उन्होंने आगे कहा, “इंडिया मोबाइल बिजनेस ने 2.6 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की और 51 लाख नए स्मार्टफोन ग्राहक जोड़े। हमारा एआरपीयू 256 रुपये पर बना रहा, जो पोर्टफोलियो के लगातार प्रीमियमाइजेशन और क्वालिटी ग्राहकों पर फोकस की वजह से संभव हुआ। पोस्टपेड सेगमेंट में लगभग 10 लाख की तिमाही नेट एडिशन दर्ज की गई, जो अब तक के सबसे अधिक में से एक है।”