सीरम इंस्टीट््यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि यह भारत की जरूरतों को पूरा करने के बाद ब्रिटेन में एस्ट्राजेनेका टीके के ज्यादा खुराक की आपूर्ति करने की कोशिश करेगी। टीके की आपूर्ति को लेकर चल रहे विवादों के बीच कंपनी का यह बयान आया है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ’50 लाख खुराक की डिलिवरी कुछ हफ्ते पहले ब्रिटेन में की गई थी और बाद में और खुराक की आपूर्ति करने की कोशिश होगी हालांकि यह मौजूदा हालात और भारत में सरकार के टीकाकरण अभियान की जरूरतों पर आधारित होगा।’ लंदन के एक अखबार ने कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला के हवाले से कहा था कि ब्रिटेन में टीके का निर्यात तब बहाल होगा जब कंपनी को भारत सरकार से ऐसा करने के लिए हरी झंडी मिलेगी। नई दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियोंं ने पुष्टि की है कि भारत से निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है और न ही ऐसी कोई योजना है।
टीकाकरण अभियान का होगा विस्तार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि आने वाले दिनों में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का विस्तार किया जाएगा और देश में लगाए जा रहे जो देसी टीकों को लेकर कोई आशंका नहीं होनी चाहिए। हर्षवर्धन ने लोकसभा में प्रश्नकाल में कहा कि देश में अब तक लगभग साढ़े 3.5 से 4 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है और इसका महज 0.000432 प्रतिशत प्रतिकूल प्रभाव होने की खबरें हैं। राकांपा सांसद सुप्रिया सुले के पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हर टीके को वैज्ञानिक आधार पर सार्वभौम टीकाकरण में शामिल करने की आवश्यकता नहीं होती और जरूरत के आधार पर टीके लगवाने वाली श्रेणियों जैसे स्वास्थ्यकर्मियों, वरिष्ठ नागरिक और 45 से 59 वर्ष के लोगों जैसी प्राथमिकता तय करनी होती है जिसमें आने वाले दिनों में विशेषज्ञों के आधार पर विस्तार किया जाएगा।