facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

Stocks To Watch Today: Biocon, Paytm, NLC India समेत कई स्टॉक्स पर रहेगी नजर

Stocks To Watch Today: आज बाजार में तिमाही नतीजों और बड़े कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते चुनिंदा शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।

Last Updated- January 13, 2026 | 7:07 AM IST
Stocks to Watch today
Representative Image

Stocks To Watch Today, January 13: शेयर बाजार में आज कई कंपनियों से जुड़ी अहम खबरों के चलते निवेशकों की नजर चुनिंदा स्टॉक्स पर बनी रहेगी। तिमाही नतीजों से लेकर निवेश, हिस्सेदारी खरीद-बिक्री और कॉरपोरेट फैसलों तक, कई अपडेट्स बाजार की दिशा तय कर सकते हैं। जानिए आज किन शेयरों पर रहेगी खास नजर-

आज जारी होंगे तिमाही नतीजे

आज कई कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही (Q3) के नतीजे घोषित करेंगी। इनमें शामिल हैं — ICICI Lombard General Insurance, ICICI Prudential Life Insurance, Tata Elxsi, 5paisa Capital, Just Dial, Bank of Maharashtra, Navkar Corporation, Oriental Hotels, Sigma Solve और Tokyo Plast International।

NLC India

NLC India के बोर्ड ने अपनी सब्सिडियरी NLC India Renewables (NIRL) को लिस्ट कराने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसके तहत कंपनी एक या एक से अधिक चरणों में पब्लिक ऑफर के जरिए अधिकतम 25% इक्विटी हिस्सेदारी बेच सकती है।

इसके साथ ही, बोर्ड ने FY26 के लिए ₹3.60 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जनवरी तय की गई है।

ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए फंडिंग को लेकर NLC India ने NLC India Renewables में ₹66.60 करोड़ तक निवेश को भी मंजूरी दी है, जो जरूरत के अनुसार चरणों में किया जाएगा।

Shanti Educational Initiatives

मॉरीशस स्थित निवेश फर्म Multitude Growth Funds ने Shanti Educational Initiatives में 10.58 लाख शेयर खरीदे हैं। यह सौदा ₹170 प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जिसकी कुल वैल्यू करीब ₹18 करोड़ रही। इस डील के बाद फंड की हिस्सेदारी 0.65% हो गई है।

Apollo Techno Industries

Everest Corporation ने Apollo Techno Industries में 2.73 लाख शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी की करीब 1.99% हिस्सेदारी के बराबर हैं। यह सौदा ₹132.6 प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जिसकी कुल राशि लगभग ₹3.6 करोड़ रही।

Tata Trusts

सूत्रों के अनुसार, Tata Trusts की 17 जनवरी को होने वाली बोर्ड मीटिंग में Neville Tata को Sir Ratan Tata Trust का ट्रस्टी बनाए जाने पर चर्चा हो सकती है। इससे पहले नवंबर 2025 में उन्हें Sir Dorabji Tata Trust का ट्रस्टी नियुक्त किया गया था।

Neville Tata, जो Trent के सुपरमार्केट बिजनेस Star Bazaar का नेतृत्व कर रहे हैं, को टाटा ग्रुप के रिटेल कारोबार का अनुभवी चेहरा माना जाता है। विश्लेषकों के मुताबिक, यह कदम टाटा ट्रस्ट्स में पीढ़ीगत बदलाव का संकेत देता है। Tata Trusts की Tata Sons में 66% हिस्सेदारी है।

Paytm (One 97 Communications)

Paytm में दिसंबर तिमाही (Q3 FY26) के दौरान संस्थागत निवेशकों की भागीदारी और मजबूत हुई है।

Foreign Portfolio Investors (FPI) की हिस्सेदारी Q2 के 23.01% से बढ़कर Q3 में 25.33% हो गई।

नवंबर 2025 में MSCI Global Standard Index में शामिल होने के बाद विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।

वहीं, Elevation Capital द्वारा ब्लॉक डील के जरिए करीब 2% हिस्सेदारी बेचने के चलते FDI होल्डिंग घटकर 25.18% रह गई।

घरेलू मोर्चे पर, बीमा कंपनियों की खरीद से Domestic Institutional Investors की हिस्सेदारी बढ़कर 20.32% हो गई।

Biocon

Biocon के बोर्ड ने ₹4,500 करोड़ तक के Qualified Institutional Placement (QIP) के लिए ₹387.74 प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है।

कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि फ्लोर प्राइस पर 5% तक का डिस्काउंट दिया जा सकता है। सोमवार को Biocon का शेयर BSE पर ₹372.05 पर बंद हुआ था। अंतिम इश्यू प्राइस बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के साथ विचार-विमर्श के बाद तय किया जाएगा।

Vodafone Idea

ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal के मुताबिक, Vodafone Idea (Vi) को अपने AGR बकाया पर ₹54,000 करोड़ से अधिक की राहत मिल सकती है।

नई गणना के अनुसार, यह राहत NPV आधार पर करीब 62% तक हो सकती है, जिससे कंपनी की बैलेंस शीट पर दबाव कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।

First Published - January 13, 2026 | 6:45 AM IST

संबंधित पोस्ट