केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में चिकित्सा ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति बहुत महत्त्वपूर्ण है। उसने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सभी ऑक्सीजन उपकरणों की पूर्ण कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के लिए ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित करने का आग्रह किया।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चिकित्सा ऑक्सीजन उपकरणों और प्रणालियों (पीएसए संयंत्र, एलएमओ संयंत्र, ऑक्सीजन सांद्रता, चिकित्सा गैस पाइपलाइन प्रणाली) के संबंध में उनकी स्थिति और तैयारी की समीक्षा करने के लिए आयोजित एक बैठक को संबोधित किया। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित किया गया कि केंद्र सरकार ने पीएसए संयंत्रों, ऑक्सीजन सांद्रता, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलिंडर, तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) संयंत्रों और चिकित्सा गैस पाइपलाइन प्रणाली (एमजीपीएस) के लिए उपकरणों की उपलब्धता, तकनीकी और वित्तीय सहायता के माध्यम से उनकी सहायता की है।
तेलंगाना पहुंचे 2 विदेशी नागरिक संक्रमित
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे दो विदेशी नागरिक और पश्चिम बंगाल का सात वर्षीय एक बच्चा कोरोनावायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। केन्या से 24 वर्षीय महिला एवं सोमालिया से 23 वर्षीय युवक यहां 12 दिसंबर को पहुंचा। पश्चिम बंगाल का बच्चा कुछ दिन पहले यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था और वह उसी दिन घरेलू विमान से कोलकाता रवाना हो गया था। उसी दिन हवाई अड्डे पर जांच के लिए उसका नमूना लिया गया था। तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने बताया कि मंगलवार को लिए गए इन तीनों व्यक्तियों के नमूनों की जांच रिपोर्ट से पता चला कि वे ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित हुए हैं। राव ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार को ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए उस लड़के के बारे में सूचना दे दी गई है जो हैदराबाद शहर में नहीं गया। उन्होंने कहा कि दोनों विदेशियों में बीमारी के लक्षण नहीं थे और वे जोखिम वाले देशों से भी नहीं आए हैं लेकिन नियामानुसार उनके नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।
केन्याई महिला के दो निकट संपर्कों (उनके बेहद संपर्क में आये व्यक्तियों) का पता चला है और उनके नमूने भी कोविड-19 जांच के लिए भेजे गए हैं। महिला को तेलंगाना आयुर्विज्ञान संस्थान (टिम्स) में भर्ती कराया गया है।
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 4 नए मामले
महाराष्ट्र में बुधवार को ओमीक्रोन के चार नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोनावायरस के नए स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है।