facebookmetapixel
फिनटेक के BC नेटवर्क पर RBI की बढ़ सकती है निगरानी, लाइसेंस व्यवस्था पर चल रही चर्चाRBI ने बैंकों को साल भर मजबूत परिचालन अनुशासन और डेटा गवर्नेंस बनाए रखने की सलाह दीवोडाफोन आइडिया को AGR बकाया पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राहत मिलने का अनुमानWindsor बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, बिक्री 46,735 वाहन तक पहुंचीगुजरात के खोरज में नया संयंत्र लगाएगी मारुति सुजूकी, 10 लाख कारों की होगी सालाना क्षमताक्लीनर टेक्नॉलजी का उभार: भारत में EV-CNG-हाइब्रिड की हिस्सेदारी तीन साल में हुई दोगुनीमारुति सुजूकी ने इंडियन ऑयल संग किया करार, अब पेट्रोल पंपों पर मिलेगी कार सर्विसिंग की सुविधानेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11 जनवरी तक करीब 9%बढ़ा, रिफंड घटने से बढ़ा कलेक्शनTCS में कर्मचारियों की संख्या में लगातार गिरावट, तीसरी तिमाही में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी हुए कमकोटक महिंद्रा बैंक ने अनूप कुमार शाह को पूर्णकालिक निदेशक बनाया, नियुक्ति 12 जनवरी से प्रभावी

कोविड-19 ने वित्तीय प्रणालियों की खामियां उजागर कीं

Last Updated- December 15, 2022 | 4:02 AM IST

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित ग्रामीण बैंक के संस्थापक मोहम्मद यूनुस ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस ने दुनिया को चिंतन करने और ऐसी नई व्यवस्था बनाने का ‘प्रबल’ साहसिक फैसला करने का मौका दिया है जहां ग्लोबल वार्मिंग न हो, धन का असमान वितरण न हो और बेरोजगारी न हो।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बातचीत में यूनुस ने एक ऐसी व्यवस्था की दिशा में नई शुरुआत करने का आह्वान किया जहां अनौपचारिक तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए और समाज के सभी तबकों के लिए स्थान हो। यह वार्तालाप कोविड-19 का प्रकोप शुरू होने के बाद से गांधी द्वारा शुरू किए गए संवाद का हिस्सा था। इससे पहले गांधी अर्थव्यवस्था एवं महामारी विज्ञान के कई विशेषज्ञों, नर्सों एवं उद्योगपतियों से संवाद कर चुके हैं।
यूनुस ने कहा, ‘कोविड ने हमें यह चिंतन करने का मौका दिया है कि हम कितने बड़े और साहसिक फैसले ले सकते हैं। इसने हमें सोचने की दिशा दी है और हमारे पास विकल्प है कि हम या तो उस भयावह दुनिया में जाएं जो खुद को नष्ट करने जा रही है या फिर हम कहीं और जाएं और नई दुनिया बनाएं जहां ग्लोबल वार्मिंग न हो, अमीरी-गरीबी का अंतर न हो और बेरोजगारी न हो।’
उन्होंने गरीबों, प्रवासियों, महिलाओं तथा समाज के सबसे निचले तबके की पहचान करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, ‘वित्तीय प्रणालियां गलत तरीके से बनाई गई हैं। कोविड ने अब उनकी कमजोरियों को उजागर कर दिया है। गरीब हर जगह हैं लेकिन अर्थव्यवस्था में उनकी पहचान नहीं है। अगर हम उन्हें वित्तपोषित करें तो तरक्की के जीने पर ऊपर जाएंगे। हम औपचारिक क्षेत्र में ही व्यस्त हैं।’ यूनुस ने पश्चिमी आर्थिक मॉडल की आलोचना करते हुए कहा कि यह शहरी अर्थव्यवस्था को केंद्र के रूप में मान्यता देता है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को श्रमिकों की आपूर्तिकर्ता मानता है। उन्होंने ग्रामीण बैंक का उदाहरण देते हुए पूछा, ‘हम स्वायत्त अर्थव्यवस्था क्यों नहीं बना सकते?’ उन्होंने कहा कि ग्रामीण बैंक कानूनी औपचारिकताओं नहीं बल्कि विश्वास पर आधारित है और इसने दिखाया है कि गरीबों को भरोसे के दम पर लाखों डॉलर का कर्ज दिया जा सकता है और वे लोग ब्याज समेत मूल लौटाते हैं। महिलाओं को जब छोटे कर्ज दिए गए तो उन्होंने दिखाया कि उनमें उद्यमिता की कितना क्षमता है। उन्होंने कहा कि अब पूरी दुनिया ने सुक्ष्म ऋण (माइक्रो क्रेडिट) को स्वीकार कर लिया है।

First Published - August 1, 2020 | 12:49 AM IST

संबंधित पोस्ट