facebookmetapixel
विदेशी निवेशकों के लिए खुशखबरी, SEBI लाएगा डिजिटल FPI रजिस्ट्रेशन सिस्टम!Large Cap Funds: स्टेबल रिटर्न चाहिए? पोर्टफोलियो का 30–70% हिस्सा लार्ज-कैप फंड्स में लगाएंइंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांच

Delhi weather today: भारी बारिश से कई इलाकों में जलजमाव, जानें आज पूरे दिन कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

भारी बारिश के कारण कई इलाकों में यातायात जाम होने के कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है।

Last Updated- August 20, 2024 | 1:08 PM IST
Delhi weather

Delhi weather today: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह भारी बारिश हुई जिसके कारण जगह-जगह जलभराव हो गया और कई स्थानों पर यातायात बाधित हुआ। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में यातायात जाम होने के कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है।

ट्रैफिक पुलिस ने जलमग्न सड़क की तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा , ‘‘मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव के कारण मिंटो रोड पर यातायात बाधित है और कनॉट प्लेस आउटर सर्किल तथा मिंटो रोड पर मार्ग परिवर्तन किया गया है। यात्रियों को जेएलएन मार्ग, बाराखंभा रोड और रणजीत सिंह मार्ग जैसे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।’’

ट्रैफिक पुलिस ने कहा, ‘‘रोहतक रोड पर नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर और इसके विपरीत जाने वाले मार्ग पर गड्ढों और जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है। कृपया मुंडका जाने से बचें और वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।’’

यातायात पुलिस के अनुसार, नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले मार्ग में निगम बोध घाट, चट्टा रेल चौक, मंगी ब्रिज, मुंडका, आईपी मार्ग, मिंटो ब्रिज और रोहतक रोड सहित कई सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार सुबह के समय रिज इलाके में 72.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में 28.7 मिमी, लोदी रोड में 25.6 मिमी और आयानगर में 2.2 मिमी बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी लेकर दिल्ली से हो कर गुजर रहे मॉनसून ट्रफ की ओर जा रहीं हैं।

इसके अलावा स्थानीय कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से जुड़ी ठंडी, शुष्क हवा गर्म, नम मॉनसून हवाओं के साथ मिल गई है, जिसके कारण दिल्ली में सुबह-सुबह तेज बारिश हुई है। ज़मीन पर बना कम दबाव का क्षेत्र ट्रफ लाइन कहलाता है जो एक रेखा में काफी दूर तक फैला हुआ होता है।

येलो अलर्ट जारी

आईएमडी ने शहर के लिए ‘येलो’ अलर्ट (सावधान रहें) जारी किया है। येलो अलर्ट खराब मौसम की स्थिति को इंगित करता है और स्थितियां और भी खराब होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे जन-जीवन अस्त-व्यवस्त होने के भी आसार हैं।

मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश…. ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.7 डिग्री कम था। सुबह साढ़े पांच बजे ह्यूमिडिटी का लेवल 100 प्रतिशत रहा। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने के आसार हैं।

आईएमडी (IMD) के अनुसार शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने अगस्त में 268 मिमी वर्षा दर्ज की, जो सामान्य से 70 प्रतिशत अधिक है।

First Published - August 20, 2024 | 1:08 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट