जीवन बीमा कंपनियों का अगस्त में नया कारोबार प्रीमियम (एनबीपी) एक साल पहले के मुकाबले 21.8 फीसदी बढ़ गया। प्रीमियम में यह वृद्धि सरकारी स्वामित्व वाले भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की प्रीमियम में दमदार वृद्धि के कारण है।
जीवन बीमा परिषद की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक, 27 जीवन बीमा कंपनियों ने अगस्त में नए कारोबार प्रीमियम से करीब 32,644.09 करोड़ रुपये अर्जित किए, जिसमें एलआईसी का एनबीपी 19,309 करोड़ रुपये रहा और निजी क्षेत्र की कंपनियों ने कुल मिलाकर 13,335 करोड़ रुपये अर्जित किए।
ग्रुप सिंगल प्रीमियम में बढ़ोतरी के कारण एलआईसी का एनबीपी एक साल पहले के मुकाबले 35.1 फीसदी बढ़ा। सरकार के स्वामित्व वाला यह बीमाकर्ता करीब 80 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ बाजार में अग्रणी रहा। एलआईसी का ग्रुप सिंगल प्रीमियम अगस्त में 46 फीसदी बढ़कर 13,599 करोड़ रुपये हो गया।
इस बीच, निजी बीमा कंपनियों ने कुल मिलाकर 6.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जिसे व्यक्तिगत नॉन सिंगल प्रीमियम में दमदार वृद्धि से बल मिला है। बड़ी निजी कंपनियों में से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की प्रीमियम से आय एक साल पहले के मुकाबले 13.46 फीसदी कम होकर 2,703.92 करोड़ रुपये रही।
वहीं, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम 12.3 फीसदी बढ़कर 1,509.12 करोड़ रुपये रहा। अन्य निजी बड़ी कंपनियों में एचडीएफसी लाइफ की प्रीमियम से आय में 3.6 फीसदी, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस की प्रीमियम से आय में 2.8 फीसदी और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की प्रीमियम से आय में 16.7 फीसदी की वृद्धि हुई।
वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल से अगस्त की अवधि में जीवन बीमा कंपनियों की एनबीपी एक साल पहले के मुकाबले 20.8 फीसदी बढ़कर 1.54 लाख करोड़ रुपये हो गई। अगस्त तक एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी 61.7 फीसदी रही, जो एक साल पहले 58.4 फीसदी थी। एनबीपी में निजी बीमा कंपनियों की हिस्सेदारी पिछले साल के 41.6 फीसदी से घटकर 38.2 फीसदी रह गई।
सामान्य बीमा कंपनियों के बीच प्रीमियम वृद्धि कमजोर रहने से गैर जीवन बीमा कंपनियों का सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम इस साल अगस्त में एक साल पहले के मुकाबले मामूली तौर पर 4.22 फीसदी बढ़कर 24,554.33 करोड़ रुपये रहा।
सबसे बड़ी सामान्य बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस की प्रीमियम से आय एक साल पहले के मुकाबले 12.51 फीसदी कम हो गई। वहीं अन्य प्रमुख सामान्य बीमा कंपनियों में शामिल आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने 10.10 फीसदी और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने 3.5 फीसदी की धीमी वृद्धि दर्ज की है। इस बीच, एचडीएफसी एर्गो का प्रीमियम 22.7 फीसदी कम होकर 1,745.22 करोड़ रुपये रहा।
इस दौरान स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनियों (SAHI) का प्रीमियम 24.54 फीसदी बढ़कर 3,229.12 करोड़ रुपये रहा। इस श्रेणी में सबसे आगे स्टार हेल्थ रही, जिसका प्रीमियम करीब 15 फीसदी बढ़कर 1,400 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल से अगस्त की अवधि में सामान्य बीमा कंपनियों द्वारा प्रीमियम से अर्जित की गई आय 1.08 लाख करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले के मुकाबले 9 फीसदी अधिक है।