जानकारों का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए बीमा दावे तब तक शुरू नहीं होंगे जब तक इसे पूरी तरह रद्द नहीं कर दिया जाता है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण लीग को फिलहाल एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया है।
22 मार्च को शुरू हुए आईपीएल का खिताबी मुकाबला 25 मई की उम्मीद थी। मगर मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तत्काल प्रभाव से टाटा आईपीएल 2025 के बचे मैचों को स्थगित करने का निर्णय लिया।
अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बीसीसीआई ने कहा है, ‘अधिकतर फ्रैंचाइजी के प्रतिनिधित्व के साथ प्रमुख हितधारकों संग विमर्श के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल स्थगित करने का फैसला किया है। इस नाजुक मोड़ पर बीसीसीआई देश के साथ खड़ा है। हम भारत सरकार, सशस्त्र बलों और देश के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं। बोर्ड हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और नि:स्वार्थ सेवा को सलाम करता है जिनके ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए वीरतापूर्ण प्रयास राष्ट्र की रक्षा करने के साथ प्रेरणा देते हैं और जो हाल ही के आतंकवादी हमले और पाकिस्तान के सशस्त्र बलों द्वारा किए गए अनुचित आक्रमण का दृढ़ जवाब दे रहे हैं।’
उद्योग के अनुमानों के मुताबिक, आईपीएल के लिए आयोजकों, फ्रैंचाइजी और प्रायोजकों के लिए कुल मिलाकर बीमा कवर 2,000 से 2,500 करोड़ रुपये के बीच है। इसमें आईपीएल का प्रसारण करने वाली जियोस्टार शामिल नहीं है। इन संस्थाओं के लिए कार्यक्रम के रद्द होने सहित विभिन्न स्थिति में बीमा दावे किए जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के कारण जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार (8 मई) का मैच बीच में ही रद्द होने के बाद से मौजूदा आईपीएल के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे। जानकारों के मुताबिक, अगर पॉलिसीधारकों को युद्ध बढ़ने से राजनीतिक हिंसा के लिए कवर किया गया है, तो इससे बीमा कंपनियों के लिए दावे शुरू हो सकते हैं। मगर बीसीसीआई ने इसे हफ्ते भर स्थगित करने का फैसला किया है, जिससे दावे शुरू नहीं होंगे।