facebookmetapixel
क्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचान

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल स्थगित, बीमा दावे पर पड़ेगा असर

मगर मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तत्काल प्रभाव से टाटा आईपीएल 2025 के बचे मैचों को स्थगित करने का निर्णय लिया।

Last Updated- May 09, 2025 | 10:55 PM IST
IPL suspended
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

जानकारों का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए बीमा दावे तब तक शुरू नहीं होंगे जब तक इसे पूरी तरह रद्द नहीं कर दिया जाता है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण लीग को फिलहाल एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया है। 

22 मार्च को शुरू हुए आईपीएल का खिताबी मुकाबला 25 मई की उम्मीद थी। मगर मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तत्काल प्रभाव से टाटा आईपीएल 2025 के बचे मैचों को स्थगित करने का निर्णय लिया

अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बीसीसीआई ने कहा है, ‘अधिकतर फ्रैंचाइजी के प्रतिनिधित्व के साथ प्रमुख हितधारकों संग विमर्श के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल स्थगित करने का फैसला किया है। इस नाजुक मोड़ पर बीसीसीआई देश के साथ खड़ा है। हम भारत सरकार, सशस्त्र बलों और देश के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं। बोर्ड हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और नि:स्वार्थ सेवा को सलाम करता है जिनके ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए वीरतापूर्ण प्रयास राष्ट्र की रक्षा करने के साथ प्रेरणा देते हैं और जो हाल ही के आतंकवादी हमले और पाकिस्तान के सशस्त्र बलों द्वारा किए गए अनुचित आक्रमण का दृढ़ जवाब दे रहे हैं।’

उद्योग के अनुमानों के मुताबिक, आईपीएल के लिए आयोजकों, फ्रैंचाइजी और प्रायोजकों के लिए कुल मिलाकर बीमा कवर 2,000 से 2,500 करोड़ रुपये के बीच है। इसमें आईपीएल का प्रसारण करने वाली जियोस्टार शामिल नहीं है। इन संस्थाओं के लिए कार्यक्रम के रद्द होने सहित विभिन्न स्थिति में बीमा दावे किए जा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के कारण जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार (8 मई) का मैच बीच में ही रद्द होने के बाद से मौजूदा आईपीएल के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे। जानकारों के मुताबिक, अगर पॉलिसीधारकों को युद्ध बढ़ने से राजनीतिक हिंसा के लिए कवर किया गया है, तो इससे बीमा कंपनियों के लिए दावे शुरू हो सकते हैं। मगर बीसीसीआई ने इसे हफ्ते भर स्थगित करने का फैसला किया है, जिससे दावे शुरू नहीं होंगे।

First Published - May 9, 2025 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट